भारत पहली बार शामिल हुआ G20 2023 मे,जानने के लिए देखे ये

Ad
ख़बर शेयर करें

एसकेटी डॉट कॉम

विश्व की 20 प्रमुख अर्थव्यवस्थाओं का समूह G20 या ग्रुप 20 की अध्यक्षता वर्तमान में भारत के पास है। पिछले वर्ष दिसंबर में औपचारिक रूप से भारत ने G20 की अध्यक्षता ग्रहण की थी  उसके बाद पहली शेरपा बैठक जी G20 सम्मेलन में किसी देश की ओर से शामिल होने वाले व्यक्तिगत प्रतिनिधि को शेरपा कहा जाता है।

पहली वित्त और केन्द्रीय बैंक के प्रतिनिधियों की बैठक,G20 विकास समूह की पहली बैठक और संयुक्त वित्त और स्वास्थ्य टास्क फोर्स की बैठक भारत के अलग-अलग शहरों में हो चुकी है। भारत 1 दिसंबर 2022 से 30 नवंबर 2023 तक G20 की अध्यक्षता करेगा जिसके अंतर्गत भारत के 60 से अधिक शहरों में 200 से अधिक बैठकें आयोजित की जाएंगी।