IND vs PAK: भारत और पाकिस्तान आज फिर होंगे आमने-सामने, टीम से जुड़ेगे बुमराह, बारिश बिगाड़ सकती है मैच

ख़बर शेयर करें

एशिया कप 2023 में एक बार फिर भारत और पाकिस्तान आमने सामने होंगी। सुपर-4 के इस मुकाबले में दोनों ही टीमें आज यानी की रविवार को भारतीय समय अनुसार तीन बजे भिड़ेंगी।

Ad
Ad

इस मुकाबले में भारतीय बल्लेबाज और विकेट कीपर केएल राहुल की वापसी देखने को मिल सकती है। चोट के चलते काफी लबे समय से वो टीम से बाहर रहे है। भारत और पाकिस्तान के इस मैच में बारिश होने की भी काफी संभावना है। ऐसे में इस मैच के लिए रिजर्व डे रखा गया है।

बारिश हुई तो रिज़र्व डे से कंटिन्यू होगा मैच
श्रीलंका में हफ्ते भर बारिश का अलर्ट है। बारिश के चलते अगर आज का मैच रुक जाता है तो उसके लिए सोमवार का रिज़र्व दिन रखा गया है। रविवार को जहां से मैच रुकेगा वहीं से सोमवार को शुरू होगा।

इससे पहले वाले मैच में भी बारिश ने मैच का मजा ख़राब कर दिया है। दो सितम्बर को हुए मैच में टीम इंडिया की पारी कई बाद मैच को बारिश के कारण रद्द करना पड़ा। पाकिस्तान उस मैच में बैटिंग नहीं कर पाया था।

भारत की गेंदबाजी हुई मजबूत
बता दें की इस मुकाबले में भारतीय टीम के बेहतरीन तेज़ गेंदबाज टीम से जुड़ गए है। जिसकी वजह से भारतीय टीम की गेंदबाजी पहले से ज्यादा मजबूत हो गई है। एशिया कप के ग्रुप मैचों में बुमराह टीम का हिस्सा थे। लेकिन बारिश के चलते टीम इंडिया की बोलिंग नहीं आई।

जिसके कारण बुमराह अपना जादू नहीं दिखा पाए। भारत और नेपाल के मैच में वो टीम में शामिल नहीं हुए थे। व्यक्तिगत कारणों की वजह से उन्हें भारत लौटना पड़ा। इस मैच में शमी टीम से बाहर हो सकते है और बुमराह को मौका मिल सकता है।

bumrah
टीमों की संभावित प्लेइंग 11
भारत

रोहित शर्मा (कप्तान), हार्दिक पांड्या (उपकप्तान), विराट कोहली, शुभमन गिल, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल/ईशान किशन (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद सिराज, जसप्रीत बुमराह।

पाकिस्तान
बाबर आजम (कप्तान), शादाब खान (उपकप्तान), फखर जमान, आगा सलमान, इमाम उल हक, मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), इफ्तिखार अहमद, नसीम शाह, फहीम अशरफ, हारिस रऊफ, शाहीन अफरीदी