IND vs ENG: आज से भारत-इंग्लैंड के बीच टी20 सीरीज का आगाज, जानें प्लेइंग इलेवन और पिच का हाल

Ad
ख़बर शेयर करें
Ind vs Eng 1st t20 Playing 11 pitch report

भारतीय टीम आज अपना पहला टी20 मुकाबला खेलने जा रही है। आज से टीम की इंग्लैंड के साथ टी20 सीरीज(Ind vs Eng T20 Series) शुरू होने वाली है। दोनों टीमों के बीच सीरीज का पहला मुकाबला(India vs England 1st T20 ) कोलकाता के ईडन गार्डन्स में होगा। जहां मुकाबला शाम सात बजे से शुरू होगा। तो वहीं शाम 6:30 बजे टॉस होगा। चलिए जानते है दोनों ही टीमों की संभावित प्लेइंग 11 और पिच रिपोर्ट।

ईडन गार्डन्स पर हमेशा जीता है इंग्लैंड  (Ind vs Eng 1st T20 )

इंग्लैंड और टीम इंडिया के बीच अब तक टोटल 24 टी20 मैच खेले गए हैं। जिसमें से 13 मैचों में भारत ने जीत हासिल की है। तो वहीं 11 बार इंग्लैंड ने बाजी मारी है। हालांकि ईडन गार्डन्स में भारतीय टीम को इंग्लैंड से हमेशा हार मिली है। इस मैदान पर दोनों टीमें दो बार भिड़ी है। दोनों ही मैचों में इंग्लैंड को जीत मिली है।

कैसा है पिच का हाल 

पिच की बात करें तो कोलकाता के ईडन गार्डन्स में स्पिनर्स को काफी मदद मिलती है। हालांकि यहां पर कई बार बल्लेबाजों ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी कर बड़ा स्कोर बोर्ड पर लगाया है। क्योंकि पिच स्पिनर्स के लिए मददगार है। ऐसे में टीम इंडिया तीन स्पिनर्स के साथ मैच में उतर सकती है। बता करें इंग्लैंड की तो टीम ने अपनी प्लेइंग इलेवन पहले ही घोषित कर दी है। इंग्लैंड चार तेज और एक मुख्स स्पिनर के साथ मैदान में उतरेगी। इस मैच में टॉस अहम भूमिका निभा सकता है। लक्ष्य का पीछा करने वाली टीम के जीतने के ज्यादा चांसिस है।

दोनों ही टीमों की संभावित प्लेइंग 11 (Ind vs Eng Playing 11)

इंग्लैंड की प्लेइंग इलेवन

जोस बटलर (कप्तान), फिलिप साल्ट (विकेटकीपर), हैरी ब्रूक, बेन डकेट, लियाम लिविंगस्टोन, जैकब बेथेल, जेमी ओवरटन, गस एटकिंसन, जोफ्रा आर्चर, आदिल राशिद और मार्क वुड।

भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन

सूर्यकुमार यादव (कप्तान), संजू सैमसन (विकेटकीपर), अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या, रिंकू सिंह, अक्षर पटेल, अर्शदीप सिंह, रवि बिश्नोई, वरुण चक्रवर्ती और मोहम्मद शमी।