IND vs BAN 1st T20: बांग्लादेश को ऑलआउट कर भारत ने पाकिस्तान के इस बड़े रिकॉर्ड की बराबरी, जानें

Ad
Ad
ख़बर शेयर करें
IND vs BAN 1st T20

टेस्ट सीरीज के बाद भारत और बांग्लादेश के बीच टी20 सीरीज का आगाज हो गया है। जहां पहले ही टेस्ट में(IND vs BAN 1st T20) टीम ने जीत से खाता खोला। भारतीय टीम ने पहला टेस्ट सात विकेट से अपने नाम किया। टीम ने 11.5 ओवर में ही लक्ष्य का पीछा कर लिया था। इस जीत के साथ भारत के नाम एक विश्व रिकॉर्ड हो गया है। टीम इंडिया ने विरोधी टीम को ऑलआउट करने के मामले में पाकिस्तान की बराबरी कर ली है।

भारत के नाम ये विश्व रिकॉर्ड (IND vs BAN 1st T20)

पहले टी20 में भारतीय टीम ने बांग्लादेश को एक बॉल शेष रहते हुए 127 रनों पर ऑलआउट कर दिया। टी20 में भारत ने 42वीं बार किसी टीम को ऑलआउट किया है। ऐसे में टीम ने पाकिस्तान के विश्व रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है। बता दें कि पाकिस्तान ने सबसे ज्यादा अपनी विरोधी टीम को 42 बार ऑलआउट किया है।

ये रिकॉर्ड पाकिस्तान ने 245 मैच खेलकर बनाया है। तो वहीं भारत ने इस रिकॉर्ड की बराबरी 236 वें मैच में ही कर ली है। संभावना है कि इसी टी20 सीरीज में ऐसे और मौके आएंगे जब भारत बांग्लादेश की टीम को ऑल आउट कर नया रिकॉर्ड सेट करेगा।

तीसरे नंबर पर है न्यूजीलैंड

इस लिस्ट में जहां भारत और पाकिस्तान बराबर पर है। तो वहीं न्यूजीलैंड की टीम तीसरे नंबर पर है। टीम ने विरोधी टीम को 40 बार ऑलआउट किया है। तो वहीं चौथे नंबर पर युगांडा की टीम है। जिसनें 35 बार विरोधी टीम को ऑलआउट किया है। इसी लिस्ट में वेस्टइंडीज 32 ऑलआउट के साथ पांचवें नंबर पर है।

मैच के हीरो रहे ये खिलाड़ी

बीते दिन यानी रविवार को हुए भारत और बांग्लादेश के बीच इस मुकाबले को टीम ने 49 गेंद शेष रहते ही जीत लिया था। इस मैच के हीरो हार्दिक पंड्या, अर्शदीप सिंह और वरुण चक्रवर्ती रहे। जहां आर्शदीप ने अपने स्पेल में तीन विकेट चटकाए। तो वहीं वरुण ने भी तीन विकेट अपने नाम किए। हार्दिक पंड्या ने एक विकेट के साथ 39 रनों की बेहतरीन पारी भी खेली