IND vs AUS 3rd Test: Ravindra Jadeja के अर्धशतक ने भारतीय टीम की जगाई उम्मीद, केएल राहुल ने भी खेली अहम पारी

Ad
Ad
ख़बर शेयर करें

ind vs aus 3rd test day 3 session 2 ravindra jadeja score half century

ब्रिस्बेन टेस्ट(IND vs AUS 3rd Test) में भारतीय टीम के लिए उम्मीद की किरण जागी है। तीसरे टेस्ट के चौथे दिन भी बारिश ने काम खराब कर दिया। जिससे जीत की तरफ बढ़ रही ऑस्ट्रेलिया की टीम को निराशा हाथ लगी है। तो वहीं भारतीय टीम के ऑलराउंडर रविन्द्र जडेजा(Ravindra Jadeja) ने भी अपना काम कर दिया। पहले केएल राहुल ने बेहतरीन प्रदर्शन किया। जिसके बाद जडेजा ने भी अर्धशतक ठोक दिया। बता दें कि काफी पारियों से जडेजा बैटिंग में संघर्ष कर रहे थे। ऐसे में अब तीसरे टेस्ट में अर्धशतक बना कर भारतीय टीम की डूबती पारी को बचाने का काम किया।

Ravindra Jadeja के अर्धशतक ने जगाई टीम इंडिया के लिए उम्मीद

ब्रिस्बेन टेस्ट मैच में चौथे दिन बारिश ने कई बार गेम खराब किया। केएल राहुल 84 रनों की अहम पारी खेलकर आउट हो गए। एक बार फिर वो शतक से चूक गए। इस दौरान केएल राहुल के बाद जडेजा के बल्ले से रन आए। उन्होंने अर्धशतक जड़ कर टीम को अच्छी स्थिति पर ले आए।

बता दें कि पिछली दस पारियों में बल्लेबाज का ये दूसरा अर्धशतक है। इससे पहले बांग्लादेश के खिलाफ जडेजा ने टेस्ट मैच में 86 रनों की पारी खेली थी। उस समय चेन्नई में ये मुकाबला खेला गया था। जिसके बाद की नौ पारियों में जडेजा के बल्ले से रन नहीं आए। हालांकि इस अर्धशतक के बाद भी भारत को 265 रन और बनाने है।

जीत के लिए अभी भी 258 रनों की दरकार

बता दें कि ऑस्ट्रेलिया का खेल बारिश ने खराब कर दिया। तीसरे दिन भी बारिश हुई। तो वहीं चौथे दिन भी बारिश ने मैच में खलल डालती हुई दिख रही है। बारिश के चलते ये मैच ड्रॉ की तरफ बढ़ रहा है। पांचवें दिन भी बारिश होने की संभावना है। खबर लिखे जाने तक जडेजा 58 रनों के साथ और नितीश रेड्डी 10 रनों क साथ क्रिज पर बने हुए है। भारत अभी भी 258 रनों से पीछे है।