IND vs AFG Playing 11: ईशान किशन होंगे टीम का हिस्सा, मोहम्मद शमी को मिलेगा मौका? जानिए संभावित प्लेइंग-11

ख़बर शेयर करें


IND vs AFG Playing 11: World Cup 2023 का नौवां मैच आज 11 अक्तूबर को अफगानिस्तान और भारत के बीच होगा। दोनों के बीच ये मुकाबला दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जाएगा। भारत ने विश्व कप में जीत के साथ शुरुआत की है। टीम इंडिया का पहला मैच ऑस्ट्रेलिया के साथ था।

Ad
Ad

जहां उन्होंने कंगारुओं को छह विकेट से मात दी थी। ऐसे में टीम इंडिया जीत की लहर कायम रखना चाहेंगी। तो वहीं दूसरी तरफ अफगानिस्तान आज का ये मैच जीत कर वर्ल्ड कप में पहली जीत दर्ज करना चाहेगी। पिछले मुकाबले में उन्हें बांग्लादेश से हार का स्वाद चखना पड़ा था।

team india
ईशान को मिलेगा एक और मौका
स्टार युवा बल्लेबाज शुभमन गिल डेंगू से पीड़ित हैं। जिसकी की वजह से वो टीम का हिस्सा नहीं होंगे। डेंगू की वजह से उनकी प्लेटलेट्स काम हो गयी थी। जिसके बाद उन्हें अस्पताल में एडमिट किया था। अभी फिलहाल वो अस्पताल से होटल वापस आ गए है।

लेकिन खेलने के लिए फिट नहीं है। ऐसे में ईशान किशन को एक और मौका मिलेगा। वो रोहति के साथ ओपनिंग करते हुए दिखेंगे। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ईशान बिना खता खोले आउट हो गए थे। गिल की अनुपस्थिति में ईशान के पास एक सुनहरा मौका है खुद को साबित करने का।

शमी हो सकते है प्लेइंग 11 का हिस्सा
आज का ये मुकाबला दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में होगा। ग्राउंड की पिच स्पिन गेंदबाजों के लिए मददगार होती है। लेकिन इसी मैदान में दक्षिण अफ्रीका और श्रीलंका के बीच हुए मुकाबलों में बल्लेबाज ने जमकर रन बटोरे। नई पिच पर बल्लेबाज जमकर रन बना रहे है।

mohammad shami
ऐसे में कप्तान रोहित प्लेइंग 11 से एक स्पिनर को कम कर सकती है। टीम में एक अतिरिक्त फ़ास्ट बॉलर टीम के लिए लाभदायी हो सकता है। अगर ऐसा होता है तो रविचंद्रन अश्विन की जगह मोहम्मद शमी प्लेइंग ११ का हिस्सा हो सकते है।

अफगानिस्तान की बल्लेबाजी कमजोर
अफगानिस्तान टीम में स्पिनर अपना जादून चलते है। स्पिन गेंदबाजी टीम की ताकत है। लेकिन उनकी बल्लेबाजी मजबूत पक्ष नहीं है। बांग्लादेश के खिलाफ अपने पहले मैच में 44 रनों पर ही आतिम आठ विकेट गिर गए थे। टीम मात्र 156 रन ही बना पायी थी।

INDvsAGF की संभावित प्लेइंग-11
Team India: रोहित शर्मा (कप्तान), ईशान किशन, श्रेयस अय्यर, विराट कोहली, केएल राहुल (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, हार्दिक पांड्या, विचंद्रन अश्विन/मोहम्मद शमी, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, रजसप्रीत बुमराह।

Afganistan: हशमतुल्लाह शाहिदी (कप्तान), इब्राहिम जादरान, रहमानुल्लाह गुरबाज (विकेटकीपर), रहमत शाह, नजीबुल्लाह जादरान, अजमतुल्ला उमरजई, मोहम्मद नबी, मुजीब उर रहमान, राशिद खान, फजलहक फारूकी, नवीन उल हक।