बढ़ते कोरोना संक्रमण से सरकार आई अलर्ट मोड़ में 16 जनवरी तक के लिए स्कूल समेत कई संस्थान बन्द देखें क्या क्या हुए बन्द

ख़बर शेयर करें

देहरादून एसकेटी डॉट कॉम

Ad
Ad

प्रदेश में लगातार बढ़ रहे कोरना के केसों को देखते हुए सरकार अलर्ट मोड में आ गई है। मुख्य सचिव एसएस संधू ने देर रात नई गाइडलाइन जारी करते हुए आगामी 16 जनवरी तक बारहवीं तक के सभी स्कूल धरने प्रदर्शनों पर बंदी के आदेश जारी कर दिए हैं। इसके अलावा तरणताल जिम को भी बंद करने के निर्देश हो गए हैं। मुख्य सचिव की ओर से जारी आदेश के अनुसार अंतिम संस्कार समेत कई जरूरी कार्यक्रमों में 50 प्रतिशत की उपस्थिति के आदेश भी हुए है

राज्य में बढ़ती हुए कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या और कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रान की रोकथाम के मद्देनजर शासन ने शुक्रवार की देर रात कोविड-19 की नई गाइडलाइन जारी की है। मुख्य सचिव एसएस संधू ने प्रदेश में तत्काल इस गाइड लाइन का पालन कराने के निर्देश दिए हैं। शासन से जारी गाइड लाइन के रात 10 से सुबह 6 बजे रात्रि कर्फ्यू लागू रहेगा। सुबह छह से रात 10 बजे तक ही बाजार व दुकानें खुलेंगे। प्रदेश भर में स्वीमिंग पूल व वाटर पार्क 16 जनवरी तक बंद रहेंगे। सभी सार्वजनिक समारोह पर 16 जनवरी तक पाबंदी रहेगी। राजनैतिक रैली व धरना प्रदर्शन को 16 जनवरी तक अनुमति नहीं मिलेगी। राज्य में आंगनबाड़ी केंद्र से 12 वीं कक्षा तक के सभी सरकारी व निजी स्कूल 16 जनवरी तक बंद रहेंगे।

शॉपिंग मॉल, सिनेमा, स्पा, सैलून,मनोरंजन पार्क, थियेटर, ऑडिटोरियम, होटल, रेस्टोरेंट 50 प्रतिशत क्षमता के साथ खुलेंगे। खेल संस्थान, स्टेडियम, खेल के मैदान 50 प्रतिशत क्षमता के साथ संचालित होंगे। विवाह समारोह व शव यात्रा में 50 प्रतिशत क्षमता से ही लोग शामिल हों सकेंगे। वहीं सार्वजनिक स्थानों पर मास्क पहनना, सैनिटाइजर का इस्तेमाल और दो गज की दूरी अनिवार्य कर दी गई है।