उत्तराखंड में यहां महिलाओं ने किया ऐलान, शादी में परोसी शराब तो करेंगी समारोह का बहिष्कार

ख़बर शेयर करें



आजकल की इस मॉर्डन लाइफ स्टाइल में लोग शादी समारोह में शराब पीने में शान मान रहे हैं। पहाड़ों पर भी इसका चलन तेजी से बढ़ रहा है। जिस कारण युवा भी तेजी से नशे के आदी हो रहे हैं। जिसे देखते हुए अब उत्तराखंड में महिलाओं ने इसके खिलाफ बड़ा ऐलान किया है। महिलाओं का कहना है कि अगर किसी भी शादी या अन्य समारोह में शराब परोसी गई तो वो समारोह का बहिष्कार करेंगी। कुछ जगहों पर महिलाओं ने नियम भी बनाए हैं जिनके उल्लघंन करने पर जुर्माना भी लगाया जाएगा।

Ad
Ad


उत्तरकाशी जिले के भटवाड़ी विकासखंड के उत्तरौं गांव में महिलाओं ने शादियों में शराब परोसने को लेकर ऐलान किया है। महिलाओं ने जनप्रतिनिधियों और युवक मंगल दल के साथ मिलकर शादी के साथ ही किसी भी समारोह में शराब पीने पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगा दिया है। महिलाओं का कहना है कि जिस भी समारोह में शराब परोसी जाएगी सभी महिलाएं उसका बहिष्कार करेंगी।

21 हजार का लगेगा जुर्माना
मिली जानकारी के मुताबिक उत्तरौं गांव में सर्वसम्मति से ये फैसला लिया गया है कि गांव में शादी हो या अन्य किसी भी प्रकार का समारोह सभी आयोजनों में शराब नहीं परोसी जाएगी। गांव की महिलाओं का कहना है कि अगर कोई परिवार इसे नहीं मानता है तो उनके परिवार के सभी समारोह का महिलाएं बहिष्कार करेंगी। इसके साथ ही उस परिवार पर 21 हजार का जुर्माना लगाया जाएगा।

जिले के 30 से ज्यादा गांवों में शराब बैन
आपको बता दें कि बीते एक साल में उत्तरकाशी जिले के 30 से ज्यादा गांवों में शराब पर पूर्ण प्रतिबंध लगा दिया गया है। जिसके बाद जिले में ये एक अभियान की तरह तेजी से फैला है। लोगों का कहना है कि शादियों में या अन्य किसी भी समारोह में शराब परोसने वालों के खिलाफ वो पुलिस में भी शिकायत दर्ज करवाएंगे