उत्तराखंड में आम आदमी की तरफ से होंगे कर्नल कोठियाल सीएम पद के दावेदार-केजरीवाल

ख़बर शेयर करें

राज्य में भाजपा और कांग्रेस के बाद अब कई राजनीतिक दल है जो अपनी दावेदारी राज्य के लिए करते हैं लेकिन आम आदमी पार्टी के राज्य में आ जाने के बाद से एक संग्राम जैसा छिड़ गया है और दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल उत्तराखंड आए और ऐलान कर दिया कि कर्नल अजय कोठियाल उत्तराखंड में आम आदमी पार्टी के सीएम कैंडिडेट होंगे। प्रदेश की सभी 70 विधानसभाओं में ‘उत्तराखंड में भी केजरीवाल’ अभियान चल रहा है। वीडियो वैन और ऑटो रिक्शा अभियान के माध्यम से भी लोगों को आप से जुड़ने के लिए प्रेरित किया जा रहा है। प्रदेश में आप की बढ़ती सक्रियता ने बीजेपी और कांग्रेस की बेचैनी बढ़ा दी है। आप पार्टी की मौजूदगी प्रदेश के सियासी समीकरण को प्रभावित कर सकती है।

Ad
Ad

इसी कड़ी में आम आदमी पार्टी ने कर्नल अजय कोठियाल को पार्टी का सीएम चेहरा बना लिया है। यूथ फाउंडेशन के जरिए देश के लिए जांबाज जवानों को तैयार करने वाले कर्नल अजय कोठियाल ने कुछ वक्त पहले आम आदमी पार्टी के साथ जुड़कर अपनी सियासी पारी का आगाज कर दिया। चलिए बात करते हैं कर्नल कोठियाल के बारे में- भारतीय सेना का हिस्सा रह चुके कर्नल अजय कोठियाल केदारनाथ धाम के पुनर्निर्माण कार्यों के लिए जाने जाते हैं। वो नेहरू पर्वतारोहण संस्थान निम के मुखिया भी रह चुके हैं। कई पुरस्कारों से नवाजे जा चुके कर्नल अजय कोठियाल की प्रदेश की 21 विधानसभा सीटों पर मजबूत पकड़ है। कर्नल अजय कोठियाल यूथ फाउंडेशन भी चलाते हैं, जो ग्रामीण क्षेत्रों में युवाओं को सेना में भर्ती होने से जुड़ी ट्रेनिंग देता है। लोकसभा चुनाव 2019 में भी बीजेपी और कांग्रेस ने उनसे संपर्क किया था। चर्चाएं थी कि वो लोकसभा चुनाव लड़ेंगे, लेकिन उस वक्त उन्होंने चुनाव लड़ने से इनकार कर दिया था। पिछले दिनों उन्होंने सोशल मीडिया के जरिए अपनी राजनीतिक पारी की शुरुआत करने के संकेत दिए थे। अब वो आम आदमी पार्टी संग जुड़कर अपनी सियासी पारी शुरू करने वाले हैं।