यहां रामपुर रोड स्थित इस स्कूल में बच्चों को लगे जापानी बुखार के टीके

ख़बर शेयर करें

हल्द्वानी एसकेटी डॉट कॉम

Ad
Ad

जापानी बुखार के टीको का विभिन्न विद्यालयों में लगना जारी है स्कूली बच्चों को लगने वाले इन इंजेक्शन से जापानी बुखार से बच्चों का बचाव हो रहा है स्वास्थ्य विभाग की ओर से लगाए जा रहे टीको के प्रति स्कूल में उत्साह देखा गया

उत्तरांचल विद्या मंदिर रामपुर रोड में 170 बच्चों को यह टीका लगाया गया एएनएम मनीषा तिवारी के नेतृत्व में टीका कार्यक्रम आयोजित हुआ जिसमें आगनबाड़ी कार्यकर्ती अलका और आशा कार्यकर्ता निर्मला ने सहयोग दिया

उत्तरांचल विद्या मंदिर प्रधानाचार्य श्रीमती सुनीता पांडे तथा प्रबंधक पूनम पांडे ने बच्चों को जापानी बुखार से लगने वाले इन ट्रकों के बारे में विस्तार से बताया उन्होंने कहा कि यह टीका हर बच्चे को लगना चाहिए ताकि किसी भी प्रकार की कोई दिक्कत जापानी बुखार से विद्यालय के बच्चों को न आए.

इस अवसर पर नेहा एडी नीलम साह,ज्योत्सना पांडे, ऋतु आर्य खुशबू सुयाल ने इस कार्यक्रम में अपना सहयोग दिया