कुमाऊं की इस नदी में बहे दो बच्चे, एक का शव बरामद दूसरे की खोज जारी

ख़बर शेयर करें

हल्द्वानी एसकेटी डॉट कॉम

Ad
Ad

प्रदेश के पर्वतीय क्षेत्रों में हुई भारी बारिश से कुमाऊं की नदियों में भी बाढ़ की स्थिति पैदा हो गई है। जिसस कई लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। बागेश्वर जिले के कपकोट तहसील के अंतर्गत बहने वाली सरयू नदी मैं बहने से दो बच्चे लापता हो गए।

पुलिस तथा एसडीआरएफ की टीम द्वारा खोजबीन शुरू किए जाने के बाद एक बच्चे का मृत शरीर बरामद हुआ है जबकि दूसरे की खोज जारी है। विगत 2 दिनों में हुई भारी बारिश से नदियां उफान पर हैं जिसस कपकोट तहसील के अंतर्गत बहने वाली सरयू नदी में आज प्रातः 11:30 बजे दो बच्चे नदी पार करते समय बह गए।

जिसकी सूचना मिलने पर पुलिस तथा एसडीआरएफ टीम ने अपना बचाव कार्य शुरू किया नदी में तेज बहाव होने के कारण बचाव कार्य में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है एसडीआरएफ की टीम ने एक बच्चे का शव बरामद कर लिया जबकि अभी दूसरे बच्चे का कोई अता पता नहीं है जिसस परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। एसडीआरएफ की टीम लगातार बच्चे की खोज के प्रयास जारी किए हुए हैं इस घटना की जानकारी एसडीएम तथा जिलाधिकारी को भी दे दी गई है।

सच की तोप न्यूज़ पोर्टल आप सभी पर्वतीय क्षेत्र में रहने वाले नागरिकों से यह अपील करती है की नदियों का जलस्तर कम होली पर ही इसे पार करें।