उत्तराखंड के इस धाम में श्रद्धालु जूते चप्पल पहन कर मंदिर के पास नहीं जा सकेंगे

ख़बर शेयर करें

उत्तराखंड में अब केदारनाथ धाम में श्रद्धालु जूते चप्पल पहन कर मंदिर के आस-पास नहीं जा पाएंगे। इसके लिए मंदिर की चारों ओर चाहरदीवारी बनाई जाएगी। इसके लिए योजना बनाई जाएगी। मंदिर समिति की ओर से ये फैसला मंदिर की पवित्रता को बनाए रखने के लिए लिया गया है।

Ad
Ad


केदारनाथ में मंदिर के आस-पास नहीं जा सकेंगे जूते चप्पल पहन कर
बाबा केदार के धाम केदारनाथ में अब श्रद्धालु अब मंदिर के आस-पास जूते चप्पल पहन कर नहीं जा सकेंगे। मंदिर के चारों ओर परिक्रमा के लिए बद्रीनाथ केदारनाथ मंदिर समिति की ओर से चाहरदीवारी बनाने की योजना बनाई जा रही है। ये चाहरदीवारी तांबे या पीतल की बनाई जाएगी।


मंदिर समिति की ओर से ये फैसला केदारनाथ धाम की पवित्रता बनाए रखने के लिए लिया गया है। इसके लिए योजना भी बनाई जा रही है।


अब तक परिक्रमा के लिए नहीं है कोई निश्चित दूरी
केदारनाथ धाम में अब तक मंदिर के चारों ओर परिक्रमा के लिए कोई निश्चित दूरी नहीं है। निश्चित दूरी ना होने के कारण श्रद्धालु जूते चप्पल पहनकर मंदिर के करीब पहुंच जाते हैं। यहां तक श्रद्धालु मंदिर के मुख्य द्वार के बाहर नंदी की मूर्ति तक भी जूते पहन कर दर्शन करते हैं