हल्द्वानी के इस इलाके में विकास प्राधिकरण टीम ने की कार्यवाही, इस निर्माण पर रोक लगाते हुए किया ध्वस्त

ख़बर शेयर करें

नैनीताल में जिला विकास प्राधिकरण जनपद में हो रहे अवैध निर्माणों पर लगातार कार्यवाही कर रहा है। इसी क्रम में जिला विकास प्राधिकरण ने पूर्व में ताज चौराहे के पास आवासीय नक्शे पर हो रहे व्यावयायिक निर्माण पर रोक लगाते हुए सीलिंग की कार्यवाही की गई थी। जानकारी के अनुसार चोरगलिया रोड ताज चौराहे के पास रियाज हुसैन, मुख्तार हुसैन सिद्दकी, मुजम्मिल हुसैन, मंसूर हुसैन व मंजूर हुसैन पुत्रगण स्व० मुमताज हुसैन द्वारा स्वीकृत मानचित्र में मुख्तार हुसैन सिद्दकी के मृत्यु उपरान्त फर्जी हस्ताक्षर कर मानचित्र स्वीकृति प्राप्त की गयी थी।

Ad
Ad


जिसके पश्चात जिला विकास प्राधिकरण के उक्त मामला संज्ञान में आने पर स्वीकृत मानचित्र संख्या- एन0डी0ए0/एन0आर0/1765/22-23 को निरस्त किया गया तथा किये जा रहे निर्माण को भी अवैध घोषित किया गया। इधर जिला विकास प्राधिकरण संयुक्त सचिव एवं सिटी मजिस्ट्रेट ऋचा सिंह के नेतृत्व में प्राधिकरण की टीम मौके पर पहुँची औऱ निर्माण को ध्वस्तीकरण की कार्यवाही अमल में लाई जा रही है।