गेहूं के खेत में युवक का शव मिलने से सनसनी, मौत के कारणों का नहीं चल सका पता

Ad
Ad
ख़बर शेयर करें



गेहूं के खेत में एक युवक का शव मिलने से हड़कंप मच गया। मौत के कारणों के बारे में अब तक कुछ पता नहीं चल सका है। युवक की मौत के बाद से परिजनों में कोहराम मच गया है। पुलिस मौत के कारणों का पता लगाने में जुट गई है।


बुधवार को नानकमत्ता में गेहूं के खेत में एक युवक का शव मिलने से सनसनी फैल गई। मिली जानकारी के मुताबिक ग्राम किशनपुर से बरकीडाड़ी जाने वाले मार्ग के किनारे गेहूं के खेत में एक शव पड़ा हुआ मिला। आस-पास से गुजर रहे लोगों ने शव को देखा और और इसकी जानकारी पुलिस को दी। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।

मौत के कारणों का नहीं चल सका पता
युवक की मौत के कारणों का अब तक पता नहीं चल सका है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम करवाने के बाद परिजनों को सौंप दिया है। अब तक पोस्टमार्टम रिपोर्ट नहीं आई है। रिपोर्ट के आने के बाद ही मौत के कारणों के बारे में पता चल पाएगा। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल
मृतक की शिनाख्त किशनपुर निवासी राकेश सिंह उर्फ रिंकू (28) पुत्र राजेंद्र सिंह के रूप में हुई है। पति की मौत की खबर के बाद से पत्नी अन्नु चंद बेसुध है। जबकि परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। परिजनों ने बताया कि राकेश बुधवार सुबह काम के लिए घर से निकला था जिसके बाद उसकी मौत की खबर उन्हें मिली।