UKSSSC में अब ED की इंट्री, जब्त होगी संपत्ति भी

Ad
Ad
ख़बर शेयर करें



UKSSSC पेपर लीक मामले में अब ED की इंट्री हो गई है। STF अब आरोपियों के संपत्तियों की जानकारी को ED के साथ साझा करेगी। माना जा रहा है कि ईडी की इस मामले में एंट्री से हंगामा मचना तय है। खासकर सफेदपोशों के लिए ये रेड अलर्ट हो सकता है।


दरअसल पेपर लीक मामले में एसटीएफ के हाथ अब तक बड़ी नकदी लग चुकी है। तकरीबन 85 लाख रुपए की नकदी अलग अलग आरोपियों से बरामद हुई है। ऐसे में एसटीएफ को इस पूरे मामले में बड़े पैमाने पर पैसों के लेनदेन का पता चला है। माना जा रहा है कि इन पैसों के लेनदेने के बारे में ईडी को जानकारी देने से कुछ नए राज सामने आ सकते हैं।


अगर ईडी इस मामले में जांच करती है कि तो पैसों के लेनदेन से जुड़ा बड़ा नेटवर्क सामने आ सकता है। संभव है कि राज्य में पैसों के लेनेदेन के बड़े नेटवर्क का खुलासा हो सके।
वहीं ईडी की जांच के बाद आरोपियों की संपत्तियों पर भी संकट के बादल मंडरा सकते हैं। बहुत संभव है कि आरोपियों की संपत्ति को अटैच कर लिया जाए।