मोदी की मौजूदगी में शपथ तो धामी ने ली मगर वाहवाही लूटी बुल्डोजर बाबा ने

ख़बर शेयर करें

हल्द्वानी एसकेटी डॉट कॉम

Ad
Ad

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सामने शपथ के कार्यक्रम में वहां मौजूद लोगों ने सबसे ज्यादा अगर किसी के पक्ष में नारे लगाए तो वह उत्तराखंड के नहीं बल्कि उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ थे। हजारों की संख्या में मौजूद लोगों ने बुलडोजर बाबा जिंदाबाद के नारे लगाए जिससे चारों ओर मामला भगवा में हो गया। लोग बुलडोजर बाबा को हाथों हाल ले रहे थे और उनके समर्थन में नारेबाजी कर रहे थे

उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में बुधवार को शपथ ग्रहण पुष्कर सिंह धामी का था, लेकिन नारे ‘बुल्डोजर बाबा’ के गूंज रहे थे। यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को। लेकर लोगों में जबर्दस्त जोश दिखाई दिया।

। योगी जैसे ही मंच पर आए उनके समर्थन में नारे गूंजने लगे। योगी ने भी मुस्कुराते हुए हाथ हिलाकर लोगों का अभिवादन किया। धामी दूसरी बार मुख्यमंत्री की कुर्सी संभाल रहे हैं। उनके साथ सतपाल महाराज समेत कुल आठ कैबिनेट मंत्रियों ने शपथ ली। प्रेम चंद्र अग्रवाल ने शपथ संस्कृत में ली, तो वहीं सोमेश्वर से लगातार दूसरी बार विधानसभा में चुनकर आईं रेखा आर्या पारंपरिक परिधान पिछोड़ पहनकर मंत्री पद की शपथ लेने के लिए पहुची।


उत्तराखंड में सत्ता में वापसी का रेकॉर्ड बनाने के बाद बीजेपी ने पुष्कर सिंह धामी के शपथ ग्रहण में नया रेकॉर्ड बनाया। धामी का शपथ ग्रहण एक तरह से बीजेपी का शक्ति प्रदर्शन भी लग रहा था। बीजेपी के सभी बड़े नेता इस समारोह का हिस्सा थे। पीएम मोदी, बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा, गृह मंत्री अमित शाह, योगी आदित्यनाथ, परिवहन मंत्री नितिन गडकरी, राजस्थान की पूर्व मुख्यंत्री वसुंधरा राजे, मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान समेत बीजेपी का पूरा हाइकमान देहरादून में मौजूद था।