गेस्ट हाउस में बाहर से युवतियों को लाकर बंद रखा था ,करवाता था अनैतिक काम, गिरफ्तार

Ad
Ad
ख़बर शेयर करें

आज के समय में रुद्रपुर इलाका क्राइम कैपिटल बनता जा रहा है यहां पर कई बार पुलिस प्रशासन के द्वारा देह व्यापार के मामलों में छापेमारी की खबरें सामने आती रहेंगे एक ऐसी खबर एक बार फिर से रुद्रपुर से ही सामने आ रही है यहां पर पुलिस ने एक सूचना के आधार पर काशीपुर रोड स्थित डिजायर गेस्ट हाउस के संचालक इंद्रपाल सुखीजा को गिरफ्तार कर लिया। पत्रकार वार्ता में सीओ ऑपरेशन अनुषा बडोला ने बताया कि गेस्ट हाउस में बाहर से लाकर युवतियों को बंद रखा जाता था और उनसे अनैतिक कार्य कराया जाता था। इस मामले में जब एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट की प्रभारी निरीक्षक बसंती आर्य को सूचना मिली तो छापा मारा गया।

मौके से संचालक व एक युवती बरामद हुई। संचालक ने पूछताछ में बताया कि वह राजस्थान की रहने वाली है और गेस्ट हाउस के संचालक द्वारा उसे काम के लिए यहां बुलाया गया था। उसने बताया कि वह कई दिनों से यहां रह रही है और उसके साथ संचालक द्वारा शारीरिक शोषण के साथ ही अन्य ग्राहकों के पास भेजकर अनैतिक कार्य कराया जा रहा है।

अनैतिक कार्य कराने में संचालक द्वारा पैसा लिया जाता है। युवती ने बताया कि उसे ₹500 दिए जाते हैं और वह मजबूरी में काम कर रही है और काफी गरीब है। संचालक के पास गेस्ट हाउस संबंधी कोई दस्तावेज भी नहीं पाए गए। सीओ ने बताया कि इंद्रपाल सुखीजा के खिलाफ अनैतिक व्यापार निवारण अधिनियम 1956 के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत कर गिरफ्तार कर लिया गया है।

इसके साथ ही युवती को मेडिकल परीक्षण के लिए भेजा जा रहा है। इंद्रपाल सुखीजा के पास से दो मोबाइल फोन के अलावा 5500 रुपये नगद व एक रजिस्टर तथा आपत्तिजनक सामान बरामद हुआ है। इंद्रपाल सुखीजा मकान नंबर 80, नैना कॉलोनी, भुरारानी रोड, रुद्रपुर का रहने वाला है।