उत्तराखंड पुलिस की गिरफ्त में आया कुख्यात गैंगस्टर सुनील राठी के एक गुर्गा, मांगी थी लाखों की रंगदारी

ख़बर शेयर करें

उत्तराखंड की हरिद्वार जनपद पुलिस को बड़ी सफलता मिली ,पुलिस ने कुख्यात सुनील राठी के गुर्गे को दबोच लिया है। प्लॉट के विवाद में 50 लाख रुपए की रंगदारी मांगने के प्रकरण में पुलिस ने कुख्यात गैंगस्टर सुनील राठी के एक गुर्गे को गिरफ्तार किया है।

उसके कब्जे से एक पिस्टल , 10 जिंदा कारतूस और दो मैगजीन बरामद की गई हैं। बुलेट प्रूफ स्कॉर्पियो में घूमने वाले राठी के इस गुर्गे ने पुलिस के पूछताछ में कई चौंकाने वाले खुलासे किए।


एसएससी अजय सिंह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर गिरफ्तारी की जानकारी देते हुए बताया कि गुरुकुल कांगड़ी विश्वविद्यालय के पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष रविकांत मलिक ने पिछले दिनों सिडकुल थाने में एक मुकदमा दर्ज कराया था। जिसमें रविकांत ने बताया था कि नवोदय नगर स्थित उनके प्लाट का विवाद निपटाने के लिए रोशनाबाद जेल में बंद कुख्यात सुनील राठी के नाम से 50 लाख रुपए की रंगदारी मांगी गई है। रकम न देने पर हत्या की धमकी दी गई थी।


एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर हर एंगल से छानबीन की और पुलिस व सीआईयू सहित अलग-अलग टीमें गठित कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए थे। आरोपित सुशील गुज्जर निवासी मिरगपुर थाना देवबन्द जिला सहारनपुर को गिरफ्तार किया गया है।

एसएसपी ने बताया कि सुशील गुज्जर लंबे समय से सुनील राठी के लिये काम करता है। सुनील राठी की पत्नी दिपाली ने फोन करके प्लाट के सम्बन्ध में बताया। उसने कहा कि अमरकान्त की सुनील राठी से बात करानी है। सुशील ने अमरकान्त के पास जाकर दिपाली से बात की और फिर सुनील राठी को कॉन्फ्रेस काल में लिया।


सुनील राठी ने अमरकान्त को धमकी देते हुए कहा कि 01 करोड़ ले या ढाई करोड दे दे और इस पूरे मामले को निपटाने के लिये (सुशील गुज्जर) ने 50 लाख रूपये की रंगदारी मांगी और नहीं देने पर परिवार सहित जान से मारने की धमकी दी गयी।

Ad Ad
Ad Ad Ad Ad Ad

Leave a Reply

Your email address will not be published.