नैनीताल में ढहा एबीवीपी का किला हल्द्वानी में तैयारी! रश्मि को 303 की बढ़त
नैनीताल एसकेटी डॉट कॉम
छात्र संघ चुनाव में एबीवीपी का अंतर कलह है उसे हार के कगार पर ले जा रहा है कुमाऊं के सबसे बड़े कॉलेज एमबीपीजी कॉलेज में एबीवीपी का कैंडिडेट निर्दलीय प्रत्याशी रश्मि से 170 से अधिक मतों से पीछे चल रहा है एनएसयूआई का प्रत्याशी अभी 3 अंकों तक भी नहीं पहुंच पाया है.
नैनीताल से खबर आ रही है कि आपसी फूट की वजह से एबीवीपी का कैंडिडेट मोहित पंत चुनाव हारने के साथ ही तीसरे स्थान पर जाकर लुढ़क गया जबकि काले झंडे के साथ चुनाव लड़ रहा कांग्रेस समर्थित शुभम बिष्ट . चुनाव जीत गए हैं. जबकि एबीवीपी का बागी शिवम कुमार 804 मत लाकर दूसरे स्थान पर रहा. शुभम बिष्ट एनएसयूआई के कार्यकर्ता बताए जा रहे हैं कि उन्होंने एक बार एनएसयूआई झंडे के बजाय काले झंडे के साथ चुनाव लड़ा था.
हल्द्वानी से चौथे राउंड की ताजा खबर आ रही है रश्मि को अब 302 की बढ़त मिल गई है वही सूरज भी लगातार बढ़ रहे हैं ऐसे में कौशल बिरखानी का कौशल बिखरने की संभावना बढ़ गई है.
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 सच की तोप व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें