पर्वतीय उत्थान मंच में अना धिकृत निर्माण के खिलाफ लामबंद होने लगे लोग महारैली में उमड़ेगा हजूम (देखें वीडियो )

ख़बर शेयर करें

हल्द्वानी एसकेटी डॉट कॉम

Ad
Ad

पर्वतीय उत्थान मंच स्थित गुरु मंदिर के पास बनाए जा रहे अनाधिकृत निर्माण लोगों का गुस्सा फूटने लगा है. यहां पर बनाए जा रहे निर्माण से कई बार संघर्ष की स्थिति आ गई है

प्रशासन ने हालांकि इस मामले में रिसीवर बिठाने का निर्णय लिया है लेकिन इसके बावजूद अनाधिकृत निर्माण बनाकर जबरदस्ती कब्ज़ा करने की नीयत को जनता के बीच उजागर करने के लिए महा रैली निकालने का निर्णय लिया है.

https://youtube.com/orts/FSdGSKYw1T4?feature=शेयर (लिंक को खोलें )

महारैली रैली निकालने से पूर्व आज गोलू मंदिर में एक अर्जी लगाई गई जिसमें कहा गया कि इस तरह की अनाधिकृत निर्माण करने वालों की दंडात्मक कार्यवाही की जाए बड़ी संख्या में लोगों ने गवेल ज्यू दरबार में अर्जी लगाई. कई समर्थकों नेलोगों के साथ जन संवाद किया तथा उन्हें वास्तविक स्थिति से अवगत कराया अधिकांश लोगों से

महारैली में प्रतिभाग करने को कहा. मंच के कमल जोशी एवं सुशील भट्ट ने ग्रामीण क्षेत्रों में जाकर लोगों से उत्थान मंच में हो रही अनाधिकृत निर्माण के बारे में जानकारी दी सभी लोगों से एकजुट होकर इस अनाधिकृत निर्माण के पीछे छुपे चेहरों को बेनकाब करने को कहा.