केदारनाथ में मौसम का बिगड़ा रहेगा मिजाज, 15 मई तक पंजीकरण पर लगी रोक

ख़बर शेयर करें

केदारनाथ धाम में अगले कुछ दिन और मौसम खराब बना रहेगा। मौसम के मिजाज के कारण केदारनाथ धाम की यात्रा के लिए पंजीकरण पर रोक लगा दी गई है। 15 मई तक पंजीकरण पर रोक रहेगी।

Ad
Ad


अगले कुछ दिन केदारनाथ में मौसम रहेगा खराब
प्रदेश में मौसम लगातार करवट बदल रहा है। मौसम में अचानक हो रहे बदलाव चारधाम यात्रा को प्रभावित कर रहे हैं। एक बार फिर केदारनाथ धाम में मौसम में खराब रहने का पूर्वानुमान जारी किया गया है। मौसम विभाग के पूर्वानुमान को देखते हुए केदारनाथ धाम यात्रा के लिए पंजीकरण पर 15 मई तक रोक लगा दी गई है।

सिर्फ ये यात्री कर पाएंगे यात्रा
मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक 15 तक केदारनाथ धाम यात्रा के लिए नए पंजीकरण पर रोक रहेगी। लेकिन इस दौरान वे यात्री यात्रा कर सकेंगे जो पहले ही पंजीकरण करा चुके हैं। बता दें कि केदारनाथ धाम के लिए 13 मई तक 1.45 लाख यात्री पंजीकरण करा चुके हैं।

अब तक 1.75 लाख यात्री कर चुके हैं दर्शन
केदारनाथ धाम में अब तक 1.75 लाख श्रद्धालुओं ने दर्शन किए हैं। जबकि चारधाम यात्रा में अब तक दर्शन करने वाले श्रद्धालुओं का आंकड़ा पांच लाख के पार पहुंच गया है।

चारधाम यात्रा में सबसे ज्यादा दर्शन श्रद्धालुओं ने अब तक केदारनाथ धाम में किए हैं। चारधाम यात्रा में अब तक केदारनाथ धाम में 1.75 लाख, बद्रीनाथ धाम में 1,18,116, गंगोत्री धाम में 1.13 लाख और यमुनोत्री धाम में एक लाख श्रद्धालु दर्शन कर चुके हैं।