हल्द्वानी-रामनगर मार्ग में उफनते नाले की चपेट में आने से युवक की मौत

ख़बर शेयर करें

बारिश के मौसम में कई बार उफनते नाले की चपेट में आने से लोगों की मौत हो जाती है इसी क्रम में एक बड़ी खबर हल्द्वानी रामनगर मार्ग से सामने आ रही है।यहां हल्द्वानी रामनगर मार्ग पर स्थित भाखड़ा नाले में हुई है. जहां एक युवक नाला पार करते समय बह गया. जिसका अभी तक पता नहीं चल पाया है.जानकारी के मुताबिक, छडायल नायक निवासी 27 वर्षीय पंकज थापा शनिवार को अपने दो दोस्तों के साथ बाइक से बसानी की तरफ घूमने गया था. जहां वो शाम करीब 6 बजे बसानी से बल्दियाखान की तरफ जाने के लिए भाखड़ा नाले को पार करने लगा.

Ad
Ad

साभार top ki khabar

तभी वो नाले के तेज बहाव में बह गया. जिससे वो चंद सेकेंडों में ही ओझल हो गया.पंकज को बहता देख दोस्तों में चीख पुकार मच गई. इसके उन्होंने आनन-फानन में पुलिस को घटना की सूचना दी. सूचना पर पहुंची पुलिस और एसडीआरएफ की टीम ने कई किलोमीटर तक नदी में सर्च अभियान चलाया, लेकिन युवक का कुछ पता नहीं चल पाया. युवक के बहने का वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है।मुखानी थाना प्रभारी राकेश बोहरा ने बताया कि पुलिस और एसटीएफ की टीम नदी के तीन किलोमीटर तक सर्च ऑपरेशन चला चुकी है,

लेकिन युवक का अभी तक कोई पता नहीं चल पाया है. अभी भी युवक की तलाश की जा रही है. वहीं, उन्होंने लोगों से बरसात के दौरान नदी नालों से दूर रहने की अपील की है.