हल्द्वानी-श्मशान में अमित के शव से कफन हटते ही फूटा आक्रोश, पिता बोले-गलत हुआ खुलासा, लगाया तंत्र-मंत्र के लिए हत्या का आरोप,देखे वीडियो




Amit Maurya murder case, : काठगोदाम थानाक्षेत्र के गौलापार में बच्चे की नृशंस हत्याकांड का भले ही पुलिस ने खुलासा कर दिया हो, लेकिन ये खुलासा परिजनों के गले नहीं उतर रहा और इसकी वजह है बच्चे के सिर से बालों का गायब होना। रविवार को राजपुरा स्थित श्मशान घाट में जैसे ही बच्चे के शव से कफन उठा तो आक्रोश भड़क उठा। क्योंकि न तो उन्हें बच्चे के हाथ अंगुलियां दिखीं और न ही सिर पर बाल। परिजनों ने पुलिस के खुलासे पर सवाल उठाते हुए कहा कि अमित की हत्या तंत्र-मंत्र के चक्कर में की गई, न कि दुष्कर्म को छिपाने के लिए। इस दौरान तीन घंटे तक अमित के शव को दफनाया नहीं जा सका।
बता दें कि बीती 4 अगस्त को गौलापार निवासी 10 वर्षीय बच्चे की हत्या हो गई थी मामले में पुलिस ने आरोपी निखिल जोशी को दबोच लिया। परिजन पहले ही दिन से बच्चे की हत्या तंत्र-मंत्र के चक्कर में किए जाने का आरोप लगा रहे थे। सिर व हाथ बरामद करने के बाद शनिवार को बच्चे के शव का पोस्टमार्टम किया गया। रविवार को शव परिजनों को सुपुर्द किया गया।
video link- https://youtu.be/Vyn7BYxNe_k?si=1J0zkgnuM5LHRJAv
दोपहर को परिजन शव को दफनाने के लिए राजपुरा स्थित मुक्ति धाम पहुंचे। यहां जैसे ही शव से कफन उठाया तो लोगों का दिल दहल उठा। बच्चे के सिर पर बाल और हाथ की दो अंगुलियां गायब थीं। यह देख पिता ने पुलिस के खुलासे को कटघरे में खड़ा करते हुए कहा कि सिर पर बाल न होना साबित करता है कि बच्चे की हत्या तंत्र-मंत्र के लिए की गई है न कि दुष्कर्म को छिपाने के लिए।
आरोप लगाया कि हत्या में निखिल के साथ परिवार भी शामिल है। कहा, आखिर दुष्कर्म की बात को छिपाने के लिए कोई क्यों किसी के सिर और हाथ को धड़ से अलग कर करेगा? क्यों कटे हुए हाथ से अंगुलियां अलग करेगा और क्यों सिर के बाल निकालेगा? उन्होंने पुलिस पर भी आरोपियों की बचाने का आरोप भी लगाया। कहा, इसकी वजह उनकी गरीबी और आरोपियों का पहुंच वाला होना है।
कफन में मिली अंगुलियां
हंगामे और आक्रोश की वजह से तीन घंटे तक बच्चे का शव दफनाया नहीं जा सका। सूचना मिलते ही कोतवाल राजेश कुमार यादव व सीओ नितिन लोहनी भी मौके पर पहुंचे। परिजनों ने शव में अंगुली न होने का आरोप लगाया। जिसके बाद पोस्टमार्टम हाउस से उस व्यक्ति को बुलाया गया, जिसने शव के साथ कटी अंगुलियां रखी थीं। उसके पहुंचने पर कफन खंगाला तो अंगुलियां मिल गईं। जिसके बाद सीओ ने परिजनों को भरोसा दिलाया कि पुलिस निष्पक्ष कार्रवाई करेगी। जिसके बाद परिजनों का गुस्सा कुछ कम हुआ।
आलाकत्ल की तलाश, पिता ने मांगा मुआवजा और सीबीआई जांच
बच्चे की हत्या को एक हफ्ता गुजर चुका है। उसका धड़ तो दूसरे ही दिन बरामद कर लिया गया था, लेकिन सिर और हाथ को बरामद करने में वक्त लग गया। जिसके बाद पुलिस ने घटना का खुलासा किया। हत्यारोपी भी पकड़ा गया लेकिन आलाकत्ल की तलाश अब भी है, जिससे शव के टुकड़े किए गए। इधर, पिता ने मुआवजा दिए जाने के साथ ही पूरे मामले की सीबीआई जांच की मांग की। खूबकरन ने बताया कि वह बेटे के शव को पहले बरेली ले जाना चाहते थे, लेकिन बाद में यहीं अंतिम संस्कार का फैसला किया। पोस्टमार्टम हाउस से वह शव को गौलापार स्थित घर ले गए और फिर अंतिम संस्कार के लिए राजपुरा पहुंचे

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 सच की तोप व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें