पत्नी के सामने बार-बार दोस्त को जलील करना अमित को पड़ा भारी, हत्या, लाश जल्द गलाने के लिए गड्ढे में डाला 5 किलो नमक

ख़बर शेयर करें

राज्य के उधम सिंह नगर जिले के रुद्रपुर क्षेत्र से एक बड़ी खबर सामने आ रही है यहां पर पत्नी के सामने ही गालीगलौज कर बेइज्जी करना और बार-बार दोस्त को जलील करना रुद्रपुर के अमित की हत्या का कारण बन बैठा। आरोपी रोहित और अमित की हल्द्वानी जेल में दोस्ती हुई थी जो की दुश्मनी में बदल गई और फिर सनसनीखेज वारदात हुई। रोहित ने अपने साथियों के साथ मिलकर अमित की हत्या की साजिश रची और अमित को बिलासपुर ले जाकर मौत के घाट उतार दिया। गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कर उसको ढूंढा गया तो सात दिन बाद हत्या का खुलासा हुआ. पुलिस के हाथ आरोपी लगा।

Ad
Ad


थानाध्यक्ष ट्रांजिट कैंप सुंदरम शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि 28 फरवरी को अमित लापता हुआ था। अमित का शव सोमवार को पुलिस ने बिलासपुर के नई बस्ती स्थित एक खेत से बरामद किया। आऱोपी को गिरफ्तार किया गया। पूछताछ में हत्यारोपित ने बताया कि अमित बार-बार उसे जलील कर पत्नी के सामने ही गालीगलौज करता था। दोनों एक-दूसरे को सालों से हैं। करीब 3 साल पहले अमित ने चोरी के मामले में ढाई साल तक हल्द्वानी जेल में सजा काटी। इस बीच रोहित भी मारपीट के मामले में 3 दिन के लिए जेल गया। जेल में अमित और रोहित के बीच गहरी दोस्ती हुई।


इसके बाद 3 दिन बाद रोहित जेल से जमानत पर बाहर आ गया। कुछ महीने पहले अमित भी जेल से छूटकर आया। दोनों एक साथ रहने लगे। थानाध्यक्ष सुंदरम शर्मा ने बताया कि पूछताछ में रोहित ने बताया कि इस दौरान अमित बार-बार उसे जलील करता था। कुछ दिन पहले तो उसकी पत्नी के सामने ही गालीगलौज की थी जिससे वो गुस्से में था।और उसने अपने दोस्त प्रकाश, गोविंद और नन्दू के साथ मिलकर अमित की हत्या को अंजाम दिया।

बता दे कि सीओ सिटी अभय सिंह के अनुसार पूछताछ में रोहित ने बताया कि अमित को मारने से पहले नंदू के साथ गांव में एक दुकान से 5 किलो नमक लाया। जिसके बाद उसने अमित की हत्या कर दी और लाश को जल्द गलाने के लिए गड्ढे में 5 किलो नमक भी डाल दिया। रोहित गिरफ्तारी के बाद पुलिस लाश को बरामद करने के लिए बिलासपुर नई बस्ती पहुंची रोहित ने पुलिस के सामने गत दिवस को तड़के मोबाइल फोन की लाइट को ऑन करवा कर खेत से लाश बरामद करवाई। साथिया पास में हत्या में इस्तेमाल की हुई रस्सी एवं अन्य हथियार भी मिल गए और हत्या में प्रयुक्त हुआ बुलेट भी पुलिस ने बरामद किया। गत दिवस पुलिस लाश बरामद करने के लिए रामपुर से थाना बिलासपुर उत्तर प्रदेश नई बस्ती पहुंची। तो ऐसे में उत्तर प्रदेश पुलिस को दी इस घटना की सूचना दी गई। जिसके बाद दोनों राज्यों की पुलिस के सामने लाश निकाली गई