बंद घड़ियों में सिमटा वक्त, 80 साल पुराने रेडियो ने ताजा की यादें, ऐसा एंटीक कलेक्शन देख दंग रह जाएंगे आप

ख़बर शेयर करें
बंद घड़ियों में सिमटा वक्त, 80 साल पुराने रेडियो ने ताजा की यादें, ऐसा एंटीक कलेक्शन देख दंग रह जाएंगे आप

देहरादून की एक आर्ट गैलरी (art gallery dehradun) में रखी बंद घड़ियां अपने भीतर सैंकड़ों सालों का इतिहास समेटे हुए हैं. ये घड़ियां अब भले ही वक्त नहीं बताती लेकिन गुजरे दौर का समय अपने भीतर जरूर समेट के रखे हुए हैं.

Ad
Art gallery dehradun

मेज पर रखे इन कैमरों ने न जाने कितने लोगों की यादों को अपने भीतर समेटा होगा. लेकिन यही कैमरे अब यादों के सहारे रह गए हैं. देहरादून की आर्ट गैलरी में रखे ये एंटीक सामान बीते वक्त की ठहरी हुई दास्तान को सुना रहे हैं.

Art gallery dehradun

अमर सिंह धुंता के कलेक्शन में एक से बढ़कर एक एंटीक पीस आपको मिल जाएंगे. चाहें वो 1971 के दौरान तत्कालीन पूर्वी पाकिस्तान यानी आज के बांग्लादेश के एक रेलवे स्टेशन से लाया गया दीए वाला सिग्नल हो या फिर तकरीबन 80 साल पुराना रेडियो.

Art gallery dehradun

प्रदर्शनी के एक हिस्से में बीते जमाने के कैमरों का कलेक्शन रखा है. इस कलेक्शन में रखे शुरुआती शटर वाले कैमरों को देखकर एक बारआप भी हैरान रह जाएंगे कि तकनीक कैसे बदलती गई और शुरुआत कैसे पीछे छूटती गई.

Art gallery dehradun

एंटीक के इसी कलेक्शन में चौसर भी रखी है. ये वही चौसर का खेल है जिसका जिक्र महाभारत में मिलता है. अब हम मोबाइल में पूरी मूवी देख लेते हैं तो वहीं एक दौर ऐसा भी था जब सिर्फ गाने सुनने के लिए भी ग्रामोफोन जैसे बड़े इंस्ट्रूमेंट का प्रयोग करना पड़ता था. एंटीक के इस कलेक्शन में रखे ये ग्रामोफोन अब खामोशी का संगीत सुनाते हैं.

Art gallery dehradun

अमर धुंता के इसी कलेक्शन के एक हिस्से में आपको इंद्रजाल की कहानियों और नागराज के कॉमिक्स के सेट भी दिख जाते हैं. इंस्टागाम की रील्स और स्नैपचैट के इस दौर में मौजूदा पीढ़ी के लिए ऐसी किताबें देखना अब मुमकिन नहीं होगा.

Art gallery dehradun

हालांकि बीते वक्त के साथ कोई चलना नहीं चाहता लेकिन सच ये भी है कि बीते वक्त की निशानियों को देखना हमेशा से आपको एक रोमांचक अनुभव देता रहा है.

Art gallery dehradun

TAGGED