पेपर लीक मामले में दो कांस्टेबल हुए गिरफ्तार कई अन्य समेत रामनगर का रिजॉर्ट भी है एसटीएफ के रडार पर
देहरादून एसकेटी डॉट कॉम
यूके एसएससी पेपर लीक मामले में एसटीएफ ने कुमाऊं के उधम सिंह नगर में लगातार फोकस कर दो कॉन्स्टेबल को गिरफ्तार कर लिया है कई अन्य लोग भी एसटीएफ के रडार पर है.
अब तक 1 दर्जन लोगों को पूछताछ के लिए देहरादून लाया जा चुका है उनसे पूछताछ में जॉब के लिए निकले हैं उसके आधार पर जल्द ही कई अन्य लोग भी गिरफ्त में आ सकते हैं इसके अलावा जहां परीक्षार्थियों को पेपर उपलब्ध कराया गया रिजॉर्ट वह भी एसटीएफ ने रडार पर रखा हुआ है पूछताछ और साक्ष्यों के आधार पर पुलिस ने अम्ब्रीश गोस्वामी और दीपक जोशी नाम के दो कांस्टेबल्स को गिरफ्तार कर लिया है
सूत्र बताते हैं कि इनमें से एक कॉन्स्टेबल किसी बड़े अधिकारी का गनर है और किसी अधिकारी की पत्नी ने भी यह परीक्षा दी थी. इस मामले में अब तक 35लाख ₹89हजार भी बरामद हो गए हैं. अब तक पेपर लीक घोटाले में कुल ₹1करोड़ 20 लाख के इन्वेस्टमेंट के साक्ष्य मिल चुके हैं
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 सच की तोप व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें