आया मार्केटिंग का एक नया तरीका जानकर हो जाएंगे हैरान

ख़बर शेयर करें

Skt. Com आजकल मार्केटिंग की दुनिया है बिना मार्केटिंग विज्ञापन के कुछ भी नहीं बिकता है विज्ञापन पर लोग लाखों रुपया खर्च कर देते हैं जिसे उनका व्यवसाय व्यापार चलने लग जाए लोगों को उनके बारे में जानकारी हो जाए अब मार्केट में लोगों ने मार्केटिंग का नया तरीका निकाला है देखिए

Ad
Ad

मार्केटिंग और विज्ञापन पर बहुत खर्चा करना पड़ता है। लेकिन कुछ लोगों ने अपने कैफे के विज्ञापन के लिए ऐसा जुगाड़ भिड़ाया कि उनका तरीका इंटरनेट पर वायरल हो गया। इस तरीके के तहत उन्होंने 100 रुपये के नोट जैसे दिखने वाले कागज का इस्तेमाल किया गया। आप वायरल वीडियो देखकर उनके आडिया की तारीफ करेंगे!

सड़क पर अगर पैसे पड़े हुए दिख जाएं तो आदमी इग्नोर नहीं करता। वह उन पैसों को उठा लेता है। और हां, जब नोट 100 रुपये का हो तो भैया… उसे चाहकर भी नजरअंदाज नहीं किया जा सकता है। कुछ लोगों ने इंसानों की इसी मानसिकता का इस्तेमाल विज्ञापन के लिए किया।

दरअसल, इन लोगों ने कागज के एक तरफ सौ रुपये का नोट छापा। जबकि दूसरी तरफ अपने कैफे का विज्ञापन। इसके बाद उन्होंने कागज को ऐसे मोड़कर रोड पर फेंक दिया कि वह असली सौ का नोट लगे। ऐसे में जब कोई शख्स उस कागज को देखेगा तो वह उसे सौ रुपये का नोट समझ कर उठा लेगा, लेकिन दूसरी तरफ विज्ञापन देखकर खुद को ठगा हुआ और विज्ञापन बनाने वालों की तारीफ करेगा।

जमीन पर एक सौ रुपये का नोट पड़ा है, जो अच्छे से फोल्ड है। ऐसे में एक शख्स नोट को उठाकर उसे पूरा खोलता है तो वह सौ रुपये का नोट ही लगता है। लेकिन जैसे ही वह नोट को पलटता है तो उसके पीछे एक कैफे का विज्ञापन छपा होता है। मतलब, यह ट्रिक उन लोगों को यह विज्ञापन पढ़ने पर मजबूर कर देगी तो पर्चा लेकर सिर्फ उसे फेंक देते हैं। नोट जैसा दिखने के कारण लोग उसे इग्नोर करने की बजाय खुद उठाकर पड़ेंगे।