Illegal madrassas : हल्द्वानी में मिले 26 अवैध मदरसे, अब फंडिंग की हो रही जांच

Ad
ख़बर शेयर करें
madrsa

सीएम धामी के निर्देश के बाद उत्तराखंड में अवैध रूप से चल रहे मदरसों पर कार्रवाई शुरू हो गया है। हल्द्वानी से 26 अवैध मदरसे सामने आए हैं। इसके साथ ही अवैध मदरसों में फंडिंग की भी जांच की जा रही है।

हल्द्वानी में मिले 26 अवैध मदरसे

प्रदेश भर में अवैध मदरसों की जांच की जा रही है। नैनीताल जिले में भी अवैध मदरसों की तेजी से जांच चल रही है। इस बीच हल्द्वानी में 26 अवैध मदरसे सामने आए हैं। बताया जा रहा है कि इन मदरसों में पढ़ने वाले बच्चे ज्यादातर उत्तर प्रदेश के हैं। लोकल इंटेलिजेंस यूनिट इसकी जांच में जुट गई है।

हल्द्वानी में अभी तक 34 मदरसों की हुई जांच

बता दें कि अभी तक उत्तराखंड में 34 मदरसों की जांच की गई है। जिसमें से 26 मदरसे अवैध हैं और केवल सात मदरसे ही ऐसे मिले हैं जो कि मदरसा दावती इस्लामिक में पंजीकृत हैं। इस पूरे मामले में एसएसपी नैनीताल प्रहलाद नारायण मीणा का कहना है कि जिले में बिना पंजीकरण वाले मदरसों की जांच शुरू कर दी गई है। जांच पूरी होने के बाद रिपोर्ट पुलिस मुख्यालय और शासन को भेजी जाएगी।