अगर अंको के गणित की बात बिगड़ी तो टी 20 से हो जायेगा बाहर भारत!

ख़बर शेयर करें

हल्द्वानी एसकेटी डॉट कॉम

Ad
Ad

, भारत को दक्षिण अफ्रीका ने 5 विकेट से हराकर भारत का विजय अभियान पर रोक लगा दी है। भारत ने अपने पहले दो मुक़ाबले पाकिस्तान और नीदरलैंड्स के खिलाफ जीता था। इस वक्त भारत के 3 मैच में 4 अंक है। रिपोर्ट्स के मुताबिक भारत का अगला मैच बारिश की भेंट चढ़ सकता है। अगर ऐसा हुआ तो समझ लीजिए भारत को बांग्लादेश के साथ 1 अंक बांटना पड़ सकता है जो कि उसके लिए खतरे की घंटी साबित हो सकता है अंको के खेल के बारे में अगर तू देखे तो निश्चित रूप से बारिश से अगला मैच खराब होना भारत की सेमीफाइनल में पहुंचने की उम्मीदों को भारी झटका लग सकता है अगर बांग्लादेश के साथ 1 अंक बढ़ जाएगा तो निश्चित रूप से भारत को आखिरी मैच जरूर जीतना पड़ेगा अगर कहीं कोई उलटफेर हुआ तो निश्चित रूप से भारत को भी सेमीफाइनल से बाहर होना पड़ सकता है.

बांग्लादेश वाले मैच पर है बारिश का साया
जानकारी के अनुसार भारत और बंग्लादेश का मैच बारिश की भेंट चढ़ सकता है। भारत का यह मैच ऑस्ट्रेलिया के एडिलेड में खेला जायेगा जहाँ 60 प्रतिशत बारिश का अनुमान बताया जा रहा है। अन्य रिपोर्ट्स में यह बताया जा रहा है कि दिन में हल्की तो रात में भारी बारिश हो सकती है जो कि चिंता का विषय बना हुआ है।

भारत और बांग्लादेश का मैच 2 नवंबर को होना है। भारत को इस मैच को हर हाल में जीतना होगा। वैसे तो भारत, बांग्लादेश के सामने इस वक्त बहुत मजबूत नही दिख रही है, लेकिन इतिहास में कई बार बांग्लादेश, भारत का खेल बिगाड़ चुकी है। अगर इस बार भी भारत ने सतर्कता नही दिखाई तो भारत मुश्किल में पड़ सकता है।

मैच रद्द हुआ तो क्या होगा, क्या है गणित
अगर भारत और बांग्लादेश का मैच रद्द हो जाता है तो भारत के 4 मैच में 5 अंक हो जायेंगे और भारत को अपना अंतिम मुकाबला हर हाल में जीतना होगा। बांग्लादेश के बाद भारत 6 नवंबर को जिम्बाब्वे से भिड़ेगा।

इस समय ग्रुप 2 के प्वाइंट टेबल के शीर्ष पर 5 अंकों के साथ दक्षिण अफ्रीका है। 4 अंकों के साथ दूसरे नम्बर पर भारत है और 4 ही अंकों के साथ बांग्लादेश तीसरे पायदान पर है।

चौथे पायदान पर 3 अंकों के साथ जिम्बाब्वे और पांचवे पायदान पर पड़ोसी देश पाकिस्तान 2 अंकों के साथ बना हुआ है। आखिरी पायदान पर नीदरलैंड है, जिसने 3 मैचों में एक जीत भी हासिल नही की है।