विवाह में आ रही दिक्कतें? नहीं हो रहा रिश्ता पक्का?, तो Masik Shivratri 2025 पर करें ये काम, मिलेगा मनचाहा वर


Masik Shivratri 2025 SHADI Ke upay in hindi: हर महीने आने वाली शिवरात्रि को मासिक शिवरात्रि (Masik Shivratri 2025 ) कहा जाता है। ये दिन खासतौर पर भगवान शिव और माता पार्वती की पूजा-अर्चना के लिए बेहद पवित्र माना जाता है। इस दिन भक्त व्रत रखते हैं।
साथ ही शिवलिंग पर जलाभिषेक करते हैं और अन्न, वस्त्र और जरूरतमंद चीज़ों का दान भी करते हैं। मान्यता है कि मासिक शिवरात्रि पर की गई पूजा महादेव को बेहद प्रिय होती है। उनका आशीर्वाद मिलने से जीवन में सुख-शांति और समृद्धि आती है। ऐसे में अगर आपकी शादी नहीं हो रही है या आपके रिश्ते में भी अड़चनें (Shadi ke upay in hindi) आ रही हैं तो ये आर्टिकल आपके लिए है।

कब है मासिक शिवरात्रि? Masik Shivratri 2025 Date
ज्योतिषीय गणना के अनुसार इस मई मासिक शिवरात्रि 25 मई 2025( Masik Shivratri 2025 Date) को मनाई जाएगी। चतुर्दशी तिथि 25 मई दोपहर 3:51 बजे से शुरू हो रही है। तो वहीं 26 मई दोपहर 12:11 बजे इसका समापन हो रहा है।
शिव पूजन का शुभ समय: रात 11:58 से 12:38 तक
हालांकि शिवभक्त इस पूरी अवधि में किसी भी समय पूजा कर सकते हैं।
मंगल दोष से राहत पाने के लिए
अगर आपकी कुंडली में मंगल दोष है, तो मासिक शिवरात्रि आपके लिए खास हो सकती है। इस दिन स्नान के बाद शिवलिंग का लाल चंदन, गंगाजल और लाल फूलों से अभिषेक करें। साथ ही “ॐ मंगलाय नमः” या शिव मंत्रों का जाप करते हुए पूजा करें। ऐसा करने से माना जाता है कि जीवन में आने वाली रुकावटें कम होती हैं और सौभाग्य बढ़ता है।
मनचाहा जीवनसाथी पाने के लिए Shadi ke upay in hindi
अगर आप दिल से ये चाहते हैं कि जीवन में एक ऐसा जीवनसाथी मिले जैसा आप सोचते हैं, तो इस दिन गंगाजल और शहद से शिवलिंग का अभिषेक करें। फिर महादेव से प्रार्थना करें कि आपको योग्य वर या वधु प्राप्त हो। पूजा के बाद शिवजी की आरती करें और भोग चढ़ाएं। मान्यता है कि सच्चे मन से की गई इस पूजा का फल जरूर मिलता है।
शादी में आ रही अड़चनें होंगी दूर
अगर आपकी शादी में बार-बार कोई न कोई अड़चन आ रही है, तो मासिक शिवरात्रि का दिन आपके लिए संजीवनी जैसा हो सकता है। इस दिन केसर और दूध से शिवलिंग पर अभिषेक करें। यह उपाय विवाह के योग को मजबूत करता है और रास्ते की रुकावटें दूर करता है।
ध्यान रखें: मासिक शिवरात्रि पर जो भी उपाय करें, वो पूरी श्रद्धा और साफ मन से करें। शिव जी भाव के भूखे हैं, दिखावे के नहीं।
Disclaimer: यहां दी गई जानकारियां प्राचीन धार्मिक मान्यताओं, पंचांगों और आध्यात्मिक स्रोतों पर आधारित हैं। इन पर अमल करने से पहले अपने विवेक का उपयोग करें या किसी जानकार से सलाह लें। ये आर्टिकल किसी प्रकार के अंधविश्वास को बढ़ावा नहीं देता।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 सच की तोप व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें