बारिश के कारण अगर कानपुर टेस्ट रद्द हो गया तो क्या WTC Final में नहीं पहुंच पाएगी टीम इंडिया? जानें कैसा है समीकरण?
भारत और बांग्लादेश के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज चल रही है। जिसका आखिरी औऱ दूसरा मुकाबला ( IND vs BAN 2nd Test) कानपुर के ग्रीन पार्क में खेला जा रहा है। दूसरे टेस्ट में सिर्फ एक दिन का खेल हुआ है। पहले दिन भी बारिश देखने को मिली थी। जिसके चलते तय समय से पहले ही मैच को समाप्त कर दिया गया था। दूसरे दिन बारिश ने खेल खराब कर दिया। जिसके चलते बिना कोई गेंद फेंके मैच का दूसरा दिन रद्द कर दिया गया।
बता दें कि पहला टेस्ट जीतकर टीम इंडिया ने सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है। अनुमान लगाया जा रहा है कि दूसरा टेस्ट बारिश की भेंट चढ़ जाएगा। अगर ऐसा होता है तो क्या टीम को वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में जगह बनाने में दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है? चलिए जानते है।
टेस्ट रद्द होने पर WTC Final में नहीं जाएगी टीम इंडिया?
वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023-25 में अब तक भारतीय टीम ने टोटल 10 टेस्ट मैच खेले है। जिसमें से टीम ने सात मुकाबलों में जीत हासिल की है। टीम का जीत प्रतिशत 71.67 है। बांग्लादेश के बाद टीम को न्यूजीलैंड के खिलाफ भी तीन मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है। न्यूजीलैंड के साथ घरेलू टेस्ट सीरीज के बाद टीम पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया जाएगी।
कानपुर में बांग्लादेश के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में अगर टीम की जीत होती है तो ये किसी बोनस से कम नहीं होगा क्योंकि आने वाली टेस्ट मैचों में परिणाम कुछ भी हो सकता है।
कानपुर टेस्ट रद्द होने पर क्या होगा?
अगर बारिश के कारण बांग्लादेश और भारत के बीच आखिरी टेस्ट रद्द हो जाता है तो टीम को चार प्वाइंट्स मिलेंगे। मैच के रद्द होने की वजह से टीम का जीत प्रतिशत कम हो जाएगा। हालांकि इसके बाद भी भारतीय टीम के वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में जाने के लिए पूरे चांस है।
टीम का जीत प्रतिशत अगर कम होगा तो बाकी टीमों के पास अच्छा मौका होगा अपना जीत प्रतिशत हासिल करने के लिए। दक्षिण अफ्रीका और श्रीलंका अपने मैचों को जीतकर फाइनल की इस रेस को दिलचस्प बना सकती हैं
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 सच की तोप व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें