मतदाताओं को जागरूक करने के साथ ही पहचान पत्र भी बनाए गए

ख़बर शेयर करें

स्वीप टीम नैनीताल का मतदाता जागरूकता कार्यक्रम जारी:- विभिन्न विकास खंडों के ब्लॉक कोऑर्डिनेटर और ब्लॉक शिक्षा अधिकारियों के माध्यम से अनेक स्थानों पर मतदाता जागरूकता कैंप आयोजित किए गए ।विकासखंड ओखल कांडा के जीआईसी ढोली गांव जी.आई.सी. नाई ,जी.आई.सी. पहाड़पानी जी.आई.सी.चौरलेख आदि में ई.वी.एम .मशीन औऱ नए वोटर बनवाने सहित अनेक मतदाता जागरूकता कार्यक्रम चलाए गए । धारी विकासखंड में 40 नए वोटर का रजिस्ट्रेशन किया गया ।रामनगर के रा.ई.का.ढिकुली में 10 नए मतदाता बनाए गए एवं दूरस्थ विद्या लय जी.आई.सी.पटकोट में 30 नए वोटर कार्ड बनाए गए।हल्द्वानी विकास खंड के एवरग्रीन पब्लिक स्कूल में 25 छात्रों के वोटर कार्ड बनवाए गए। अटल उत्कृष्ट राजकीय इंटर कॉलेज फूलचौड़ में बहुत सुंदर मेहंदी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया ।मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के लिए आज कैंप कार्यालय हल्द्वानी से मतदाता जागरूकता गीत एवं डायलॉग्स बनाकर अनेक विभागों को प्रेषित किए गए। साथ में अनेक महत्वपूर्ण सूचनाओं का आदान-प्रदान किया गया।

Ad
Ad