एम . आई .ई टी कुमाऊँ हल्द्वानी में हुआ आदर्श शिक्षक सम्मान समारोह 2022 का आयोजन
हल्द्वानी एसकेटी डॉट कॉम
एनआईआईटी मे शिक्षक सम्मान दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया मुख्य अतिथि व यू.ओ.यू के वाइस चांसलर डा॰ ओ. पी .एस नेगी ने दीप जलाकर कार्यक्रम का शुभ आरम्भ किया ।
विद्या मंदिरो के प्रधानाचार्यों एवं शिक्षकों के लिए विशेष कार्यक्रम का आयोजन हुआ जिसमें कॉलेज के विद्यार्थियों ने गीत एवं नृत्य का प्रदर्शन किया जिसके पश्चात उन्हें सम्मान पुरस्कार वितरित किए गए ।
कार्यक्रम में अन्य विद्या मंदिर जैसे हरगोबिंद सूयाल,एस .वी.एम. छोई, विद्या मंदिर शांतिपुरी, प्रेमजगाती, नैनीताल, कालाढ़ूँगी आदि के प्रधानाचार्य एवं शिक्षक उपस्थित रहे ।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डा॰ ओ.पी.एस. नेगी जी ने समाज कल्याण में शिक्षकों की अहम भूमिका के बारे में प्रकाश डाला एवं उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय से जुड़ी डिसटैंस शिक्षा के बारे में ज्ञान दिया ।
कॉलेज के प्रबंध निदेशक डा॰ बी.एस बिष्ट जी ने विद्या मंदिरो के शिक्षकों व प्रधानाचार्यों का आभार व्यक्त किया एवं उनके योगदान की सराहना की ।
कॉलेज के निदेशक डा॰ तरुण सक्सेना जी ने विद्या मंदिरो की शिक्षा जगत में महत्वपूर्ण भूमिका की सराहना की व आभार प्रकट किया ।
प्रोफ़ेसर डा॰ कमल रावत जी ने एम. आई .ई टी कुमाऊँ एवं विद्या मंदिरो को साथ जुड़कर शिक्षा जगत को बेहतर बनाने एवं उनके उज्जवल भविष्य का मार्गदर्शन किया ।
कार्यक्रम का संचालन असिस्टेंट प्रोफ़ेसर पूजा जोशी जी ने किया ।
कार्यक्रम में ललित सिंह ज़रौत,मनोज चंद्रा शर्मा,राकेश कुमार ,राजेंद्र कुमार सिंह ,खीमानंद पंत ,गीत बिष्ट ,अनिता कांडपाल, के.एस. बिष्ट ,जगदीश तिवारी ,हेम चंद्रा बेल्वाल,महेंद्र बिष्ट ,राजेश शर्मा ,तनुजा पांडेय, गिरीश जोशी,अंकित जायसवाल,गोकुल पंत,प्रकाश बहुगुणा,नरेंद्र रावत ,तनुजा पांडेय ,राधा बिष्ट,दिलीप सिंह बिष्ट,डा॰ सूर्य प्रकाश ,अरुण कुमार,मनीष चंद्रा,दिनेश कुमार नयाल,भैरव सत्यवाली आदि को सम्मानित किया गया ।
कार्यक्रम में असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ रीतू तेवतिया, हेमा नेगी, मयूर बघरवाल , आंचल नेगी ,वात्सल्य शर्मा, मोहित सूयाल,कमलेश मिस्त्री, प्रियंका जोशी,दीपा मेहता ,ललिता टाकुली,नीलम,सोनल उपाध्याय,बिशोरजीत आदि उपिस्थित रहे।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 सच की तोप व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें