मैं आतंकी नहीं हूं…’, शख्स ने शूटिंग के बहाने 17 बच्चों को बनाया बंधक, वीडियो मैसेज जारी कर कहा ये,देखे वीडियो
 

मुंबई के पवई से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया। जिससे इलाके में हड़कंप मच गया। दरअसल एक शख्स ने शूटिंग के बहाने स्टूडियों बुलाकर करीब 17 बच्चों को बंधक बना लिया। RA स्टूडियो में रोहित आर्या नाम के इस शख्स ने इस सनसनीखेज घटना को अंजाम दिया। चलिए शुरूआत से पूरे मामले को जान लेते है।
मुंबई शख्स ने शूटिंग के बहाने 17 बच्चों को बनाया बंधक
video link- https://youtu.be/00vXwd0AIVQ?si=kAphY6uBktnyblAA
दरअसल ये मामला पवई इलाके के RA स्टूडियो का है। रोहित आर्या नाम के शख्स ने शूटिंग के बहाने बच्चों को बुलाया और फिर उन्हे बंधक बना लिया। बता दें कि मुंबई के साथ-साथ अलग-अलग जगहों से बच्चे शूट के लिए आए हुए थे। हालांकि अब पुलिस ने बच्चों को सुरक्षित रेस्क्यू कर लिया है। साथ ही आरोपी को हिरासत में भी ले लिया गया।
इलाज के दौरान आरोपी की मौत
बताते चलें कि रोहित को पकड़ने गई पुलिस पर उसने फायरिंग की। जिसके जवाब में पुलिस ने भी रोहित पर गोली चलाई। इस दौरान आरोपी घायल हो गया। पुलिस तुरंत ही उसे अस्पताल लेकर गई। जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
कमरे से मिला एयरगन और केमिकल
पुलिस बाथरूम के रास्ते कमरे में दाखिल हुई। जिसके बाद पुलिस ने बच्चों को सुरक्षित निकाला। बताते चलें कि पुलिस को कमरे से एयरगन और केमिकल मिला है। मौके पर मौजूद लोगों की माने तो उन्होंने आरोपी को पहले कभी नहीं देखा।
आरोपी ने जारी किया था वीडियो
बच्चों को बंधक बनाने के बाद आरोपी ने एक वीडियो मैसेज भी जारी किया था। जिसमें उसने कहा, “मैं रोहित आर्या। सुसाइड करने की जगह मैंने एक प्लान बनाया और कुछ बच्चों को हॉस्टेज कर लिया। मेरी कुछ ज्यादा डिमांड नहीं हैं। कुछ सिंपल डिमांड हैं…मेरे कुछ सवाल हैं। न मैं आतंकी हूं, न मुझे बहुत बड़ी पैसों की डिमांड है। सिंपल बातचीत करने के लिए मैंने इस बच्चों को बंधक बनाया है।
मेरे साथ कई लोग हैं- आरोपी
वीडियो मैसेज में आरोपी ये भी कहता नजर आ रहा है कि उसके साथ और भी कई लोग है। वो कहता है, “मैं अकेला नहीं हूं. मेरे साथ कई लोग हैं. मैं बातें करके सॉल्यूशन देने वाला हूं।”
पुलिस ने क्या कहा
पुलिस की माने तो ये वारदात करीब पौने दो बजे की है। पुलिस को पता चला कि घटनास्थल पर एयरगन और कुछ केमिकल भी है। आरोपी अकेला था। पुलिस ने वजह जानने की कोशिश की। हालांकि आरोपी अपनी मांगों पर अड़ा हुआ था। पुलिस की माने तो क्राइम सीन पर जांच जारी है। पुलिस के मुताबिक कमरे में एक बुजुर्ग समेत दो और लोग थे।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 सच की तोप व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें


 
 
 
 
 
 
 
