बीमार पत्नी की सेवा के लिए पति ने लिया VRS, रिटायरमेंट के दिन ही हुई मौत, Video Viral
राजस्थान के कोटा (Rajasthan) में एक दर्दनाक घटना सामने आ रही है जिसे सुनकर आप भी भावुक हो जाएंगे। यहां पर एक सरकारी कर्मचारी ने पत्नी की तबियत खराब होने की वजह से वॉलंट्री रिटायरमेंट(VRS) लिया। जिससे वो पत्नी की घर में सेवा कर सके। हालांकि रिटायरमेंट पार्टी के दौरान ही उनकी पत्नी की मौत हो गई। ये दर्दनाक घटना वीडियो में कैद हो गई। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल(Video Viral) हो रहा है।
बीमार पत्नी की सेवा के लिए पति ने लिया VRS
दरअसल ये कहानी देवेंद्र संदल की है। जो वेयर हाउस के मैनेजर थे। रिटायरमेंट के तीन दिन पहले ही बीते दिन यानी 24 दिसंबर को उन्होंने वीआरएस लिया। मंगलवार को उनका ऑफिस में आखिरी दिन था। दरअसल उनकी पत्नी की तबियत काफी खराब रहती थी। पत्नी की सेवा करने के लिए उन्होंने रिटायरमेंट से पहले वीआरएस लिया। उनके सहयोगियों द्वारा डकनिया स्थिति ऑफिस में रिटायरमेंट पार्टी का इंतजाम किया गया। जिसमें उनकी पत्नी दीपिका उर्फ टीना भी मौजूद थी।
रिटायरमेंट के दिन ही हुई पत्नी की मौत
टीना अक्सर बीमार रहती थी। उन्होंने ये उम्मीद थी कि पति के रिटायरमेंट के बाद वो उनके साथ घर में समय बिताएंगी। हालांकि भाग्य को कुछ और ही मंजूर था। जब पार्टी में सब हंसी-मजाक कर रहे थे। तभी अचानक टीना की तबियत खराब हुई। पहले तो वो बैठ गई। लोग उनसे सवाल पुछते हुए दिख रहे है तभी वो अचानक टेबल पर गिर जाती है।
सोशल मीडिया पर इस दर्दनाक घटना का Video Viral
जिसके बाद आनन-फानन में उन्हें अस्पताल ले जाया गया। जहां पर डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषिक किया। खबरों की माने तो उनकी मौत हार्ट अटैक आने से हुई है। ये पहली बार नहीं है जब अचानक किसी को हार्ट अटैक आया हो। बता दें कि शादियों और पार्टियों में भी लोगों को अचानक हाट अटैक आने से मौत हुई है। सोशल मीडिया पर इस दर्दनाक घटना का वीडियो भी वायरल हो रहा है
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 सच की तोप व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें