ड्यूटी से घर लौटा पति, आधी रात कमरे में पत्नी संग मिला भाजपा पार्षद,जमकर चला हाई वोल्टेज ड्रामा,-VIDEO वायरल

ख़बर शेयर करें

एक युवक ने अपनी पत्नी काे शहर के ही पार्षद प्रेमी के साथ आधी रात में कमरे में पड़ लिया। युवक अपने घर से 100 किलोमीटर दूर जॉब कर रहा था। उसने पत्नी को फोन किया तो घर में किसी के होने का आभास हुआ। इस पर उसने मंगलवार देर रात पुलिस को घर भेज दिया जहां बाद में युवक भी पहुंच गया.
मामला झांसी का बताया जा रहा है पुलिस के काफी देर खटखटाने के बाद दरवाजा खुला। पहले पार्षद और फिर युवक की पत्नी बाहर निकली। पुलिस पार्षद को पकड़कर थाने ले गई। इसके बाद महिला भी पीछे से थाने पहुंच गई और प्रेमी पार्षद को छुड़ाकर ले आई।

Ad

video link- https://youtu.be/IMIsS7A7n94?si=BQGppr7zIhXkTpBO

यह सब पता चलने के बाद पीड़ित पति ने एक वीडियो जारी किया है। इसमें वह कह रहा है- पत्नी फर्जी केस में फंसाने की धमकी दे रही है। वह मेरी और बच्चे की हत्या करा सकती है। हो सकता है कि किसी दिन मैं और मेरा बच्चा नीले ड्रम में मिले। बीवी के कई लड़कों से अवैध संबंध है। प्रेमी के हथियारों के साथ फोटो भी सामने आए हैं।

जब पुलिस पहुंची तो घर के अंदर पार्षद मिला. जब मोहल्ले के लोग वीडियो बना रहे थे तब पार्षद ने लोगों के साथ पुलिस को भी धमकाने का प्रयास किया.

पुलिस पार्षद को पकड़कर उसे थाने लेकर आई थी. तब महिला ने लिख कर दिया था कि मेरे पेट में दर्द था. दवा के लिए इसे बुलाया था. अभी तक किसी भी पक्ष से कोई तहरीर नहीं आई है, जो वीडियो वायरल हो रहा है उसकी जांच के बाद विधिक कार्रवाई की जाएगी.

एक युवक स्वास्थ्य विभाग में संविदा कर्मी है। करीब 7 साल पहले उसकी शादी हुई थी। पत्नी एक स्कूल में जॉब करती है। उनका 6 साल का बेटा भी है। पति ने बताया- मेरी पत्नी का कई लोगों से अफेयर है। 6 महीने पहले मैंने उसके मोबाइल में चैट पकड़ ली थी।