शिकार करनेे आया गुलदार तारबाड़ में फंसा, वन विभाग ने किया रेस्क्यू

ख़बर शेयर करें

चम्पावत।यहां के बनबसा क्षेत्र से लगी भारत-नेपाल सीमा पर स्थित ग्राम गुदमी में जंगल से शिकार करने आया गुलदार भटक कर तारबाड़ में जा फंसा। जिसकी सूचना ग्रामीणों द्वारा वन अधिकारी को दी गई। गुलदार के फंसे होने की सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम तुरंत मौके पर पहुंच गई।

Ad
Ad


वन विभाग की रेस्क्यू टीम ने गुलदार को बमुश्किल ट्रेंकुलाइजर गन से बेहोश किया, जिसके बाद वन विभाग के कर्मचारियों द्वारा बेहोश गुलदार को नाले से बाहर निकालकर पिंजरे में डाला गया और उसे रेस्क्यू सेंटर लेजाया गया।


वन क्षेत्राधिकारी कैलाश मनराल का कहना है कि नेपाल बॉर्डर से लगे गुदमी गांव के ग्रामीणों ने सूचना दी थी कि नेपाल सीमा के पास स्थित नाले में एक गुलदार तारबाढ़ में फंस गया है। सूचना पर तत्काल वन विभाग की रेस्क्यू टीम ने गुलदार को ट्रैंक्यूलाइज से बेहोश कर तारबाड़ से निकाल कर इलाज के लिए रानीबाग भेजा गया।