इस अस्पताल में आयुष्मान योजना के नाम पर हुए लाखों के फर्जीवाड़े का हुआ खुलासा
देहरादून के अस्पताल से आयुष्मान फर्जीवाड़ा सामने आया है। जिसने सबको हैरान कर दिया है। विकासनगर में अटल आयुष्मान योजना में इलाज के नाम पर कालिंदी अस्पताल में लाखों का फर्जीवाड़ा किया गया है। जिसमें 50 लाख से भी ज्यादा के फर्जी बिल लगाए गए थे।
राजधानी देहरादून में आयुष्मान योजना के नाम पर लाखों के फर्जीवाड़े का खुलासा हुआ है। इस मामले में लाखों का फर्जीवाड़ा करने वाले कालिंदी हॉस्पिटल विकासनगर के अध्यक्ष व सीईओ सतीश कुमार जैन के खिलाफ विकासनगर थाने में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।
ऐसे हुआ मामले का खुलासा
आयुष्मान योजना के नाम पर लाखों के फर्जीवाड़े का खुलासा फर्जी बिल लगाने पर हुआ है। अपर निदेशक राज्य प्राधिकरण अतुल जोशी ने बताया कि अटल आयुष्मान योजना के तहत हॉस्पिटल की ओर से लाखों के फर्जी बिल क्लेम के लिए भेजे गए।
इतना ही नहीं परीक्षण से लेकर उपचार तक भी कुछ डॉक्टरों के फर्जी बिल लगाए गए। शक होने पर इन बिलों की जांच की गई। जिसमें फर्जीवाड़े का खुलासा हुआ। जांच में फर्जीवाड़ा पकड़ में आने के बाद हॉस्पिटल को नोटिस भेजे गए हैं। जिसके बाद हॉस्पिटल अपने पक्ष में कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे पाया।
50 लाख से ज्यादा के लगाए गए थे फर्जी बिल
मिली जानकारी के मुताबिक इस घोटाले में 50 लाख से भी ज्यादा के फर्जी बिल लगाए गए थे। जिसमें कुछ बिल तो ऐसे डॉक्टरों के नाम के थे जो अस्पताल में काम ही नहीं करते थे। इस फर्जीवाड़े में कुल 58 लाख के फर्जी बिल लगाए गए थे।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 सच की तोप व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें