एक दर्जन से अधिक बंदरों के एक साथ शव मिलने से हड़कंप, वन विभाग की टीम जांच में जुटी

ख़बर शेयर करें


रामनगर में उस वक्त हड़कंप मच गया जब सड़क किनारे एक साथ एक दर्जन से अधिक बंदरों के शव पाए गए। राहगीरों ने सूचना वन विभाग को दी। सूचना पाकर वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची। वन विभाग की टीम ने बंदरों के शवों को कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है।

Ad
Ad


बता दें रामनगर वन प्रभाग के कोसी रेंज के अंतर्गत रामनगर-हल्द्वानी मार्ग पर नए बाईपास पुल बाल सुंदरी मंदिर के समीप जंगल किनारे काफी संख्या में बंदरों के शव देखे पाए गए। लकड़ी लेने जंगल की ओर जा रहे लोगों ने जब एक साथ दर्जनों बंदरों को मृत पाया तो इसकी सूचना वन विभाग को दी। सूचना पाकर कोसी रेंज के अधिकारी व कर्मचारी मौके पर पहुंचे। वन विभाग की टीम ने बंदरों के शवों को अपने कब्जे में ले लिया।

वन विभाग की टीम जांच में जुटी
एक दर्जन से अधिक बंदरों की एक साथ मौत कई सवाल खड़े कर रही है। संभावना जताई जा रही है कि किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा बंदरों को किसी खाने की वस्तु में जहरीला पर्दाथ मिलाकर उन्हें मौत के घाट उतारा गया है। मामले को लेकर वन आरक्षी वीरेंद्र प्रसाद पांडे ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। जो भी दोषी पाया जाएगा उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।