पारिवारिक क्लेश के चलते मौत को गले लगाने गोला बैराज के पुल पहुंचा अधेड़, बची जान

ख़बर शेयर करें

हल्द्वानी -इंसान की जिंदगी में परेशानियों का आना जना लगा रहता है और इसके चलते कई बार लोग अपनी परेशानियों की वजह से जिंदगी का साथ छोड़कर मौत को गले लगा लेते हैं अब आप सोचेंगे कि आज हम इस प्रकार की बात क्यों कर रहे हैं तो हम आपको बता दें कि एक ऐसा ही मामला हल्द्वानी के काठगोदाम क्षेत्र के सामने आया है जहां पर पारिवारिक क्लेश के चलते एक व्यक्ति काठगोदाम के गोला बैराज में आत्महत्या करने के इरादे से पहुंच गया। इस दौरान वो डैम से कूदने की तैयारी कर रहा था ।

Ad
Ad

ताजा खबरों के लिए हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़े

तभी पुलिस के गोताखोर ने तत्परता दिखाते हुए अधेड़ को कूदने से पहले ही पकड़ लिया, सूचना के बाद मौके पर पहुंची काठगोदाम थाना पुलिस अधेड़ को चौकी ले गई, जहां उसे समझा-बुझाकर परिजनों के हवाले कर दिया। बताया जा रहा है कि अधेड़ ब्युराखाम का रहने वाला है और सलडी में रेस्टॉरेंट चलाता है। बताया जा रहा है पारिवारिक कलह के चलते अधेड़ आत्महत्या करने बैराज पर पहुंचा था लेकिन बैराज पर तैनात जल पुलिस के जवान मनोज बहुखंडी की तत्परता से उसकी जान को बचा लिया गया है।