बड़ी खबर-स्वास्थ्य विभाग में एक दर्जन से अधिक अधिकारियों के तबादले

Ad
Ad
ख़बर शेयर करें

राज्य में लगभग सभी विभागों से तबादलों को लेकर खबरें सामने आती जा रही है और इसी क्रम में एक बड़ी खबर स्वास्थ्य महकमे से भी सामने आ रही है जानकारी के अनुसार अब स्वास्थ्य विभाग में एक दर्जन से अधिक अधिकारियों के तबादले कर दिए गए हैं। निदेशालय स्तर के अधिकारियों को इधर से उधर किया गया है।संयुक्त निदेशक कैलाश जोशी को मुख्यालय में तैनाती दी गई है। संयुक्त निदेशक डॉ. राजीव पाल को परिवार कल्याण में भेजा गया है। संयुक्त निदेशक डॉ. आरपी खंडूड़ी की पीपीपी नियोजन में नियुक्ति की गई है। साथ ही संयुक्त निदेशक डॉ. एसके झा को चिकित्सा उपचार में भेजा गया है। प्रभारी संयुक्त निदेशक डॉ. आनंद शुक्ला को भंडार की जिम्मेदारी दी गई है। सहायक निदेशक डॉ. जेएस चुफाल को मुख्यमंत्री घोषणा के साथ ही समाधान पोर्टल की भी जिम्मेदारी दी गई है। सहायक निदेशक डॉ. नरेश सिंह नपलच्याल को कोर्ट केस और सूचना का अधिकार का पदभार दिया गया है। सहायक निदेशक डॉ. विमलेश जोशी स्टाफ ऑफिसर और मुख्यालय में तैनात किया गया है।


सहायक निदेशक डॉ. अजीत मोहन जोहरी को प्रशिक्षण बायोवेस्ट मैनेजमेंट में नियुक्ति दी गई है। सहायक निदेशक डॉ. सुजाता सिंह को आईडीएसपी स्वास्थ्य की दी जिम्मेदारी सौंपी गई। सहायक निदेशक डॉ. सुधीर पांडे को प्रशासन, सहायक निदेशक डॉ. शैलेंद्र कुमार बड़थ्वाल को सेवा का अधिका, टीवी और मानवाधिकार की जिम्मेदारी मिली है। सहायक निदेशक डॉ. जेएस नेगी को भंडार की भी जिम्मेदारी दी गई है।