लोगों पर चढ़ा होली का खुमार, रात भर गीतों पर थिरके, अब उड़ा रहे अबीर-गुलाल

ख़बर शेयर करें


देहरादून: होली का खुमार चढ़ा हुआ है। गुरुवार रात भर होली की गीतों पर थिरकने के बाद मस्तों की टोली शुक्रवार की सुबह रंग खेलने और एक-दूसरे को बधाई देने निकल पड़ी। वहीं, इससे पहले गुरुवार की रात को प्रदेशभर में होलिका दहन किया गया। लोगों ने बुराइयों को त्यागने का संकल्प लिया।


होलिका दहन के बाद चारों तरफ उल्लास और जश्न शुरू हो गया। एक-दूसरे को बधाई देने के दौर के साथ होली का खुमार छाने लगा है। दून में होलिका दहन गुरुवार रात नौ बजकर छह मिनट से 10 बजकर 16 मिनट तक भद्रा पुंछ में किया गया।


इससे पूर्व दिनभर लोग होलिका की पूजा करते रहे। शुक्रवार को दून में चारों ओर अबीर-गुलाल उड़ रहा है और रंगीन छटा बिखर रही है। इस बार होली को लेकर लोगों में खासा उत्साह देखा जा रहा है।

Ad Ad
Ad Ad Ad Ad Ad

Leave a Reply

Your email address will not be published.