गैंगस्टर Lawrence Bishnoi को लेकर उसके चचेरे भाई ने किया खुलासा, जानें यहां

Ad
Ad
ख़बर शेयर करें
His cousin made revelations about gangster Lawrence Bishnoi.

गैंगस्टर Lawrence Bishnoi फिलहाल गुजरात की साबरमती जेल में बंद है। अब लॉरेंस के चचेरे भाई ने उसे लेकर खुलासा किया है। उसके चचेरे भाई ने बताया कि परिवार लॉरेंस पर हर साल 40 लाख रुपये खर्च करता है ताकि जेल में उसे किसी तरह की तकलीफ न हो।

परिवार ने कभी नहीं सोचा बेटा अपराधी बनेगा

चचेरे भाई ने बताया कि लॉरेंस के परिवार ने कभी नहीं सोचा था कि पंजाब यूनिवर्सिटी से कानून का स्नातक लॉरेंस अपराधी बन जाएगा। चचेरे भाई रमेश ने बताया कि हमारा परिवार हमेशा से ही संपन्न रहा है। लॉरेंस क पिता हरियाणा पुलिस में कॉन्सटेबल थे और उनके पास गांव में 100 एकड़ जमीन थी। लॉरेंस हमेशा से ही महंगे कपड़े और जूते पहनने का शौकीन रहा है। अभी भी परिवार उस पर 35-50 लाख रुपये खर्च करता है।

कैसे पड़ा Lawrence Bishnoi नाम?

लॉरेंस के चचेरे भाई ने बताया कि पंजाब के फिरोजपुर में जन्मे लॉरेंस का असली नाम बलकरण बरार है, लेकिन वह अपने स्कूल के दिनों में ही लॉरेंस बन गया था। बताया जाता है कि लॉरेंस की आंटी ने उसे लॉरेंस नाम रखने की सलाह दी थी और कहा था कि ये नाम ज्यादा बेहतर लगता है।

कई हाई प्रोफाइल मामलों से जुड़ा लॉरेंस का नाम

बता दें कि हाल के वर्षों में लॉरेंस का नाम कई हाई प्रोफाइल मामलों से जुड़ा है। जिनमें फिल्म अभिनेता सलमान खान को धमकी देने और उनके घर पर फायरिंग का ममला हो या फिर मुंबई में एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी की हाल ही में की गई हत्या का मामला, सभी में लॉरेंस बिश्नोई गैंग का नाम सामने आया है। इससे पहले पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला की हत्या का भी आरोप लॉरेंस बिश्नोई गैंग पर ही लगा था।