Hindi GF BF Funny Chutkule, Jokes in Hindi, Chutkule

Ad
ख़बर शेयर करें

jokes in hindi,Boyfriend Girlfriend Chutkule in hindi

हर किसी को अपने दिन की शुरुआत हंसने के साथ ही करनी चाहिए। हंसी आपको मानसिक तनाव से बचाती है। हंसने से चेहरे पर चमक और मन तरोताजा होती है। ऐसे में आज आपका मूड रिफ्रेश करने वाल है। आज हम आपके लिए कुछ (Jokes in Hindi) मजेदार जोक्स और चुटकुले (funny chutkule)लेकर आए हैं। जोक्स के इस पिटारे में आपको गर्लफ्रेंड-बॉयफ्रेंड वाले चुटकुले(Boyfriend Girlfriend Chutkule in hindi) मिलने वाले हैं। इन वायरल चुटकुलों (Viral Jokes in Hindi), Hindi Viral Memes को पढ़कर आप हंस हंसकर लोटपोट हो जाओगे। तो देर किस बात की, चलिए हंसने का सिलसिला शुरू करते है।

Boyfriend Girlfriend Chutkule in hindi, hindi GF BF Funny Chutkule

मां – बेटा इतनी लिपस्टिक लगा के कहां जा रही है?
बेटी – मां मैं कॉलेज जा रही हूं…
मां – बेटी तुझे कोई लड़का पसंद है क्या ?
बेटी खुश होके – हां मां बहुत पसंद है
मां – . . . . तो उस कमीने से बोल दे कि तेरी शादी वर्मा जी के बेटे से तय कर दी है।

लड़का– तुम लड़किया लव मैरिज क्यों करती हो..?
लड़की – अनजान नमूना मिलने से अच्छा है, जाना पहचाना कमीना मिल जाये..!
लड़की – तुम लड़के लव मैरिज क्यों करते हो..?
लड़का– एनाकोंडा मिलने से अच्छा है की पहले से पाली हुई नागिन मिले..!

लड़की रजाई में लेटी थी लड़की धीरे से – जानू कहां हो ?
लड़का – क्लास में बैठा हूं
लड़की – मेरे घर आजाओ ना आज
लड़का – क्यों ?
लड़की – मेरे घर पे मम्मी पापा नहीं है कुछ नया करेंगे आज
लड़का – . . . . मुझे नहीं आना पिछली बार ऐसे ही बुला के पूरे घर में पोंछा लगवाया था

लड़की – मुझे गाड़ी चलानी सीखनी है
अफसर – नहीं आप स्कूटी ही चलाइये
लड़की – नहीं प्लीज़ मुझे गाड़ी चलानी सिखाओ
अफसर – अच्छा अगर आपके सामने एक बुड्ढा और एक नौजवान और एक बच्चा आ जाये तो तुम किसको मारोगी?
लड़की – बुड्ढे को simple
अफसर – बहन जी आप ब्रेक भी तो मार सकती हैं…

सहेली – मैं तो लुट गयी बर्बाद हो गयी
पिंकी – क्यों पति में पिटाई की क्या ?
सहेली – मेरे पति का ऑफिस में एक लड़की से चक्कर चल रहा है
पिंकी – तुमको कैसे पता ?
सहेली – मेरे बॉयफ्रेंड ने कल उनको एक लड़की के साथ देखा था…

Boyfriend Girlfriend Chutkule in hindi

पिंकी अपनी सहेली के घर गयी
पिंकी – यार कल मेरे बॉयफ्रेंड का बर्थडे है
चिंकी – Wow..
पिंकी – उसे क्या गिफ्ट दूं ?
चिंकी – पैसे वाला है क्या ?
पिंकी – हां पैसे वाला है…
चिंकी – तो उसे फिर मेरा नंबर दे दे!!!

लड़की अपने बॉयफ्रेंड को पापा से मिलाने लायी
लड़की – पापा ये लड़का मुझे पसंद है
पापा – क्या तू मेरी बेटी को खुश रखेगा ?
लड़का – हां जी मैं पूरी तरह खुश रखूंगा
पापा – मैं कैसे यकीन करूं ?
लड़का – . . . . अरे आप अपनी बेटी से ही पूछ लो मेरे रूम पे आके कितनी खुश होती थी

एक लड़की की नयी-नयी शादी हुई
लड़की एक बाबा के पास गयी
लड़की – बाबा मैं बहुत सुन्दर हूं ..
बाबा – वो तो ठीक है पर अपनी समस्या बता बच्चा
लड़की – बाबा मैं नहाते समय क्या लगाया करूं ?
बाबा – बेटी तेरी लंबाई कितनी है ?
लड़की – 5 फुट 2 इंच
बाबा – तो हाथ ऊंचा करके कुण्डी लगा लिया कर बेटी

एक लड़की ने हड़बड़ाहट में फोन किया
लड़की – यहां जल्दी से एम्बुलेंस भेज दीजिये
ऑपरेटर – आपको क्या हुआ है ?
लड़की – अरे मेरा नाखून टूट गया है
ऑपरेटर – इतनी सी बात के लिए आप एम्बुलेंस मंगा रही हैं
लड़की – अरे एम्बुलेंस तो मेरे बॉयफ्रेंड के लिए चाहिए… उसे मेरे ऊपर हंसना नहीं चाहिए था ना
इतना सुनते ही ऑपरेटर बेहोश

लड़की नया सूट सिलाने दर्जी के पास गयी
लड़की – मेरा नाप ले लो सूट सिलाना है
दर्जी – गला कितना रखूं लड़की – इतना रखो कि लड़कों की नजर ना हटे
दर्जी – कमर कितनी रखूं
लड़की – इतनी टाइट कि एकदम हसीन दिखूं
दर्जी – सूट सिलाने आयी हो या मेरा इम्तिहान लेने

लड़की ब्यूटी पार्लर से मेकअप करा के आयी
लड़की जैसे ही मेट्रो ट्रेन में चढ़ी बंगाली आदमी बोला – हॉट
लड़की – थैंक यू डियर…
बंगाली – अरे काहे का थैंक्यू… हम बोला आगे से हॉट हमको उतारना है

बेटी स्कूल से वापस आ रही थी
मां – लगता है तू हमारा नाम डुबोएगी
बेटी – क्यूं मां… ऐसा क्यों लगा
मां – वो बंगाली लड़का तेरा हाथ पकड़े हुए था, तूने उसे मना क्यों नहीं किया?
बेटी – मैं कैसे मना करती मां मुझे बंगाली बोलनी नहीं आती ना

गर्लफ्रेंड: मैं अपना पर्स घर पर भूल आई, मुझे 1000 रुपये की जरूरत है। . . .
बॉयफ्रेंड: कर दी न छोटी बात… पगली यह ले…… 10 रुपये। अभी रिक्शा करके घर जा और पर्स ले आ।

लड़की बाबाजी के पास गयी
लड़की – बाबाजी मेरी शादी कब होगी बताओ ना
बाबा – तेरा नाम मीना है
लड़की – हां हां बाबा
बाबा – तू दिल्ली पब्लिक स्कूल में पढ़ती है
लड़की – हां बाबा आप तो अन्तर्यामी हैं
बाबा – तू 12 वीं क्लास में है
लड़की – हां बाबा आगे बताइये ना
बाबा – आगे कहां से बताऊं अगली बार कुंडली लाना ये स्कूल का रिजल्ट कार्ड नहीं

Desi GF BF jokes

BF– भगवान ने तुम्हें इतना सुंदर बनाने के बाद इतना मूर्ख क्यों बनाया?
GF – हम दोनों को मिलाने के लिए
BF – वह कैसे?
GF – मैं सुंदर थी इसलिए तुम मेरी तरफ आकर्षित होकर खींचे चले आए और मैं मूर्ख थी इसलिए तुम्हारी तरफ

तुझमें रब दिखता है, यारा मैं क्या करू?
GF – करना क्या है, माथा टेक के 2000 रूपये दों और आगे बढ़ो.

Boyfriend Girlfriend Chutkule in hindi

गर्लफ्रेंड उदास बैठी थी
ब्वॉयफ्रेंड: तबीयत ठीक नहीं है क्या ?डॉक्टर को दिखा लो
गर्लफ्रेंड: दिखाया था डॉक्टर को
ब्वॉयफ्रेंड: क्या बताया उसने ?
गर्लफ्रेंड: बोल रहा था…खून में शॉपिंग की कमी है थोड़ा मॉल वगैहरा घूम कर आओ, मूड बदलेगा तो ठीक हो जाओगी
ब्वॉयफ्रेंड: बेहोश

लड़के के आते ही लड़की उसके गले लग गई…
लड़का: आज बड़ा प्यार आ रहा है…
लड़की: जानू, तुम आज मुझसे एक वादा करो
लड़का: कैसा वादा?
लड़की: जो तुम्हारा दिल करे…
लड़का: बेबी, वो जो सामने लाल रंग की कार खड़ी है ना..
लड़की: हां…हां.. जानू, मुझे वो दोगे क्या!
लड़का: मैं तुम्हे उसी लाल रंग की लिपस्टिक दूंगा

प्रेमी: भगवान ने तुम्हें इतना सुंदर बनाने के बाद इतना मूर्ख क्यों बनाया?
प्रेमिका:  हम दोनों को मिलाने के लिए
प्रेमी: वह कैसे?
प्रेमिका: मैं सुंदर थी इसलिए तुम मेरी तरफ आकर्षित हुए और मैं मूर्ख थी इसलिए तुम्हारी तरफ आकर्षित हुई

Viral Jokes In Hindi

Boyfriend Girlfriend Chutkule in hindi

पप्पू– मां ये लड़कियां इतने व्रत क्यों रखती हैं?
मां– बेटा इतनी आसानी से थोड़ी मिल जाएगा किसी को तू
पप्पू (मन ही मन सोचता हुआ) बोला- कसम से आज पहली बार देवता वाली फीलिंग आ रही है

टीचर– एक औरत एक घंटे मे 50 रोटी बना लेती है, तो तीन औरतें एक घंटे में कितनी रोटी बनाएंगी…
बच्चा– एक भी नही, क्योंकि तीनों मिलकर सिर्फ चुगली करेंगी…!
बच्चे की बात सुनकर टीचर अभी तक बेहोश है…

संता– डॉक्टर चश्मा लगने के बाद मैं पढ़ तो सकूंगा ना?
डॉक्टर– हां बिल्कुल…
संता– फिर ठीक है डॉक्टर, नहीं तो अनपढ़ आदमीकी जिंदगी भी कोई जिंदगी है…!
डॉक्टर बेहोश

पत्नी– तुम मुझे कितना प्यार करते हो?
पति– जितना तुम सोच भी नहीं सकती!
पत्नी– फिर भी कितना?
पति– इतना की दिल करता है तुम्हारी जैसी एक और ले आऊं।

लड़का – पता है, बस में बैठते हुए मैं किसी लड़की को खड़ा नहीं देख सकता..
लड़की – तो फिर तुम क्या करते हो..?
लड़का – मैं अपनी आंखें बंद कर लेता हूं..!!!

पहला दोस्त – क्या कर रहे हो भाई?
दूसरा दोस्त – खा रहा हूं भाई…!
पहला दोस्त – अकेले-अकेले…?
दूसरा दोस्त – अबे बीवी से ताने खा रहा हूं, आजा तू भी खा ले…!!!