यहां फूड डिलीवरी की आड़ में ड्रग्स की तस्करी का खुलासा, तीन गिरफ्तार
देहरादून पुलिस ने एक बड़ा खुलासा किया है। दून पुलिस ने फूड डिलीवरी की आड़ में ड्रग्स की तस्करी का भंडाफोड़ कर दिया है। पुलिस ने इस मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
बताया जा रहा है कि देहरादून के क्लेमनटाउन थाने की पुलिस को सूचना मिली की कुछ लोग फूड डिलीवरी की आड़ में ड्रग्स का धंधा कर रहें हैं। पुलिस ने इनकी तलाश शुरु की। पता चला कि पॉपुलर फूड डिलीवरी ब्रांड्स स्वीगी और जोमेटो के डिलीवरी बॉय बनकर ये ड्रग्स सप्लाई की जा रही है।
पुलिस के कार्रवाई करते हुए तीन लोगों को दबोच लिया। ये तीनों ही यूपी के देवबंद के रहने वाले हैं। तीनों के पास से 70 हजार रुपए की स्मैक और साढ़े तीन लाख रुपए नकद बरामद हुए हैं। बताया जा रहा है कि स्मैक बेचकर इन तीनों ने एक फ्लैट खरीदा और कार भी खरीदी। इसके साथ ही चार मोटरसाइकलें भी पुलिस ने बरामद की हैं
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 सच की तोप व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें