यहां पुलिस ने 3 लोगो पर गुंडा एक्ट व एक व्यक्ति पर 110 g की कार्रवाई की
लालकुआं। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल के द्वारा जनपद में चलाए जा रहे ऑपरेशन क्रेक डॉउन के तहत लालकुआं कोतवाली पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए तीन लोगों को गुंडा एक्ट में निरुद्ध किया है जबकि एक के खिलाफ 110g की कार्रवाई की है।
कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक डीआर वर्मा द्वारा अवैध मादक पदार्थों/द्रव्यों की बिक्री/ जुआ अधिनियम की घटनाओं को कारित करने वाले 03 व्यक्तियों के विरुद्ध धारा-3/4 गुण्डा नियन्त्रण अधिनियम 1970 व 01 व्यक्ति के विरुद्ध धारा- 110 G CRPC की कार्यवाही कर चालानी रिपोर्ट माननीय न्यायालय प्रेषित की गयी।
¾ गुण्डा नियन्त्रण अधिनियम के तहत की गयी कार्यवाही का विवरण-
(1) समीर हलदर उर्फ नाती पुत्र सुजीत हलदर निवासी नगीना कालोनी लालकुआँ जनपद नैनीताल उम्र- 26 वर्ष के विरूद्ध मु0 अ0सं0- 22/22 धारा ¾ गुण्डा एक्ट
अपराधिक इतिहास-
(I)- एफआईआर नं0-214/22, धारा-60 आबकारी अधिनियम कोतवाली लालकुआ जनपद नैनीताल
(II)- एफआईआर नं0-220/22, धारा-60 आबकारी अधिनियम कोतवाली लालकुआ जनपद नैनीताल
(III)- एफआईआर नं0-252/22 धारा-60 आबकारी अधिनियम कोतवाली लालकुआ जनपद नैनीताल
2- बिट्टू मौर्या पुत्र राम चन्द्र मौर्य निवासी किशनपुर सकुलिया लालकुआ जिला नैनीताल के विरुद्ध मु0 अ0सं0- 23/22 धारा ¾ गुण्डा एक्ट
अपराधिक इतिहास-
(I)- एफआईआर नं0-231/22, धारा-60 आबकारी अधिनियम कोतवाली लालकुआ जनपद नैनीताल
(II)- एफआईआर नं0-261/22, धारा-60 आबकारी अधिनियम कोतवाली लालकुआ जनपद नैनीताल
(III)- एफआईआर नं0-265/22 धारा-60 आबकारी अधिनियम कोतवाली लालकुआ जनपद नैनीताल
3- राजेश सरकार उर्फ बिट्टू पुत्र निर्मल सरकार निवासी 2 किमी निर्मल कालोनी पश्चिमी राजीव नगर लालकुआ के विरुद्ध मु0अ0सं0- 24/22 धारा ¾ गुण्डा
अपराधिक इतिहास-
(I) एफआईआर नं0-108/20, धारा-60 आबकारी अधिनियम व 188/269/270 भादवि व 54 बी आ0प्र0अधि कोतवाली लालकुआ जनपद नैनीताल
(II) एफआईआर नं0-103/21, धारा-60 आबकारी अधिनियम कोतवाली लालकुआ जनपद नैनीताल
(III) एफआईआर नं0-350/21 धारा-60 आबकारी अधिनियम कोतवाली लालकुआ जनपद नैनीताल
(iv) एफआईआर नं0-262/22 धारा-60 आबकारी अधिनियम कोतवाली लालकुआ जनपद नैनीताल
110 G CRPC के तहत की गयी कार्यवाही का विवरण:-
1- राजेश राठौर पुत्र चूरी लाल निवासी पश्चिमी राजीव नगर लालकुऑ जनपद नैनीताल के विरुद्ध मु0 अ0सं0- 37/22 धारा 110(जी) द0प्र0स0
अपराधिक इतिहास-
I. एफआईआर नं0-69/17, धारा-60 आबकारी अधिनियम कोतवाली लालकुआ जनपद नैनीताल
- एफआईआर नं0-268/22, धारा-13 जुआ अधिनियम कोतवाली लालकुआ जनपद नैनीताल
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 सच की तोप व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें