यहां इस अधिकारी पर लगा अपनी आय से ज्यादा संपत्ति अर्जित करने का आरोप, घर वाले पीते थे फ्रांस का पानी

ख़बर शेयर करें

आमतौर पर सरकारी अफसरो के घूस लेने और बिना पैसे लिए काम न कटने की खबरें आती रहती है। लेकिन झारखंड में एक ऐसा मामला सामने आया जो आमतौर पर देखने को नहीं मिलता है।

Ad
Ad

यहां एक अधिकारी के ऊपर आय से अधिक संपति अर्जित करने का आरोप है। जांच एजेंसियों को पता चला है कि इस अधिकारी के पास इतना पैसा था कि वो और उसके घर वाले पानी भी फ्रांस का पीते थे।

जिम्मा गांवों के विकास का, कर लिया अपना

काली कमाई के जरिए करोड़ों रुपये का साम्राज्य बनाने वाले चीफ इंजीनियर का नाम वीरेंद्र टाम है जिसके ऊपर ग्रामीण विकास

विभाग की जिम्मेदारी थी। वीरेंद्र राम ने गांव के विकास को खोखला कर 100 करोड़ के मनी लॉन्डिंग का साम्राज्य खड़ा कर दिया।

मनी लॉन्ड्रिग की जांच में जुटी ED की टीम ने ग्रामीण विकास विभाग के चीफ इंजीनियर वीरेंद्र टाम को बुधवार देर रात गिरफ्तार

कर लिया।

वीरेंद्र पट 100 करोड़ रुपए के मनी लॉन्ड्रिग का आटोप है। ED वीरेंद्र के टांची, जमशेदपुर, पटना, सिवान, दिल्ली और सिरसा के ठिकानों पर दो दिनों तक छापेमारी की है। जानकारी के मुताबिक, वीरेंद्र राम की लाइफस्टाइल ऐसी है कि बड़े-बड़े शहशाह भी पीछे छूट जाएं। इंजीनियर साहब और उसका फूटा परिवार 250 रूपये लीटर वाला मेड इन फ्रांस का पानी पीने के रूप में इस्तेमाल करता था।

चार करोड़ कैश देकर खरीदा बंगला

सूत्रों के मुताबिक, इंजीनियर साहब ने 4 करोड़ रुपये कैश देकर दिल्ली के डिफेंस कॉलोनी में एक आलीशान बंगला खरीदा था। यहाँ की शान-ओ-शौकत भी राजाओं वाली थी। ये आलीशान बंगला इंजीनियर वीरेंद्र राम के पिता के नाम पर है, लेकिन ED इसे मनी लाडिंग का निवेश मान रही है।

एक पेन ड्राइव और डायरी मिली

वीरेंद्र राम को लग्जरी लाइफस्टाइल के साथ लग्जरी गाड़ियों का भी शौक है। कहते हैं कि झारखंड में भले ही सरकार किसी भी पार्टी

की हो, लेकिन वीरेंद्र की हनक सत्ता के गलियारों में जस की तस रहती थी। ED ने छापेमाटी में एक डायटी और एक पेन ड्राइव भी बटामद किया है। इस डायरी और पेन ड्राइव में कोडवर्ड में नेताओं और ब्यूटोकेट मे लेनदेन के हिसाब लिखे हैं। इसमें ठेकेदारों से पैसे लेने से लेकर नेताओं तक कट मनी पहुंचाने का भी जिक्र है। ED अब इस डायटी और पेन ड्राइव को डिकोड करने में लगा है।