यहाँ ED अफसर रिश्वत लेते गिरफ्तार, पढ़िए, क्यों होने लगी चर्चाएं
राजस्थान में तो गजब हो गया है। राजस्थान की एंटी करप्सन ब्यूरो ( ACB) ने एक ईडी अफसर को रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया है। पता चला है कि ये ईडी अफसर वही है जिसने हाल ही में राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत के बेटे वैभव गहलोत को समन भेज दिया था।
.
ऐसे हुई गिरफ्तारी
दरअसल राजस्थान की ACB की माने तो उसे एक शिकायत मिली कि इंफाल में दर्ज चिटफंड-प्रकरण में मामला निपटाने, प्रॉपर्टी अटैच नहीं करने और गिरफ्तार नहीं करने के एवज में ईडी अफसर नवल किशोर मीणा 17 लाख रुपये रिश्वत की मांग कर रहें हैं। न देने पर लगातार परेशान किया जा रहा है।
15 लाख की रखी डिमांड
ACB ने इस शिकायत के बाद जाल बिछाया और 15 लाख रुपए लेकर शिकायतकर्ता को ईडी अफसर नवल किशोर मीणा के पास भेजा। बताया जा रहा है कि रिश्वत लेते हुए अधिकारी को गिरफ्तार कर लिया गया। इस दौरान उसका एक साथी और कनिष्ठ सहायक बाबूलाल मीणा भी अरेस्ट हुआ है।
एसीबी के मुताबिक नवल किशोर मीणा इंफाल के एक चिटफंड केस में फिलहाल शांत रहने के लिए ये रकम मांग रहे थे।
कांग्रेस नेता के घर हुई थी रेड
.
नवल किशोर मीणा की गिरफ्तारी इसलिए भी चर्चाओं में है क्योंकि हाल ही में राजस्थान में ईडी ने बड़ी रेड डाली थी और कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा के ठिकानों की छानबीन की। इसके बाद डोटासरा के दोनों बेटों को ईडी ने समन भेज दिया था। यही नहीं सीएम अशोक गहलोत के बेटे वैभव गहलोत को भी ईडी ने समन भेजा है। इसी बीच ईडी अफसर की गिरफ्तारी चर्चा में आ गई।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 सच की तोप व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें