#earthquake नेपाल में भूकम्प से बिगड़े हालात

ख़बर शेयर करें

काठमांडू: नेपाल (Nepal Earthquake News) में शुक्रवार की देर रात धरती अचानक कांप उठी और फिर भूकंप से चारों ओर हाहाकार मच गया है. नेपाल में शुक्रवार रात 6.4 तीव्रता का जोरदार भूकंप आया, जिसके झटके राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र सहित उत्तर भारत के कई हिस्सों में महसूस किए गए. उत्तर-पश्चिमी नेपाल के जिलों में जोरदार भूकंप से मरने वालों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है और अब तक इस तबाही में 154 लोगों की मौत हो चुकी है और 140 से अधिक घायल हो गए, जबकि बचाव दल पहाड़ी गांवों में रेस्क्यू ऑपरेशन चला रहे हैं. इतना ही नहीं, बताया जा रहा है कि कई इमारतें भी ढह गई हैं और मलबे में सैकड़ों लोग दबे हो सकते हैं. इस भूकंप से जाजरकोट और रुकुम में बड़ी तबाही हुई है.

Ad
Ad

नेपाल में आई भूकंप की तबाही पर खुद नेपाल के प्रधानमंत्री नजर रख रहे हैं. पीएमओ ने ट्वीट किया कि प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहल ने शुक्रवार रात 11:47 बजे जजरकोट के रामीडांडा में भूकंप से हुई मानवीय और भौतिक क्षति पर गहरा दुख व्यक्त किया है और सभी 3 सुरक्षा एजेंसियों को तत्काल बचाव और राहत के लिए तैनात किया है. बता दें कि नेपाल में भूकंप से मरने वालों का आंकड़ा और भी बढ़ सकता है. भूकंप की तबाही में फंसे लोगों को अब एयरलिफ्ट करने की तैयारी हो रही

नेपाल में आए भूकंप में मरने वालों की संख्या 154 हो गई है और 140 से अधिक लोग घायल हो चुके हैं.

नेपाल पुलिस के मुताबिक, नेपाल में आए विनाशकारी भूकंप में मरने वालों की संख्या 132 हो गई है.जाजरकोट में मरने वालों की संख्या- 95रुकुम पश्चिम में मरने वालों की संख्या- 37

-नेपाल में भूकंप से मरने वालों की संख्या में फिर इजाफा हुआ है. भीषण भूकंप में मरने वालों की संख्या 129 हो गई है.

राहत कार्यों में जुटी ऐजेंसियों को काफी मशक्कत का सामना करना पड़ रहा है। लोगों का कहना है कि भूकंप के तेज झटकों से कई घर ढह गई। बताया जा रहा है कि देर रात को मची तबाही के चलते बचाव कार्य भी प्रभावित हुआ। जिस कारण मौतों का आंकड़ा बढ़ गया।