यहां सड़ा-गला शव मिलने से मची सनसनी, लाश में पड़ गए थे कीड़े

Ad
Ad
ख़बर शेयर करें



शुक्रवार को तल्लीताल में खाई में सड़ा-गला शव मिलने से हड़कंप मच गया। शव की हालत बेहद ही खराब है उसमें कीड़े पड़ गए थे, जिस कारण शव की शिनाख्त नहीं हो पाई है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर शवगृह में रखवा दिया है। पुलिस का कहना है कि लाश डेढ़ से दो महीने पुरानी लग रही है।


नैनीताल जिले के तल्लीताल में शुक्रवार को संदिग्ध अवस्था में पुलिस के एक सड़ा-गला शव मिला है। सड़ा-गला शव मिलने की जानकारी के बाद से इलाके में सनसनी मच गई। मिली जानकारी के मुताबिक तल्लीताल हनुमानगढ़ी से मनोरा को जाने वाले रास्ते के पास ही स्थानीय निवासी को एक बैग मिला। इस बैग को संदिग्घ मानते हुए लोगों ने इसकी जानकारी पुलिस को दी।

पुलिस ने मौके पर पहुंचकर बैग को कब्जे में लेकर खोला तो उसमें प्रमोद कश्यप निवासी डूंगरपुर मुरादाबाद, यूपी के डॉक्यूमेंट्स मिले। इसमें मिले नंबर पर संपर्क करने पर पता चला कि मुरादाबाद निवासी प्रमोद कश्यप यहां घूमने आए थे। इसी दौरान पर्यटक का बैग यहां खो गया। इसकी शिकायत पर्यटक ने मल्लीताल पुलिस स्टेशन में भी की थी।

क्षेत्र में दुर्गंध आने के बाद की गई छानबीन
पुलिस इलाके में खोजबीन कर रही थी इसी बीच पुलिस को रास्ते के नीचे एक कलमठ में बिस्तर, बिस्किट और पानी की बोतल मिली। इसके साथ ही यहां बदबू आ रही थी। बदबू का कारण पता लगाने के लिए पुलिस ने जंगल में छानबीन शुरू की। पुलिस को रास्ते से करीब 70 मीटर नीचे जाकर खाई में शव पड़ा हुआ दिखाई दिया। खाई में मिले शव में कीड़े पड़ चुके थे। पुलिस का कहना है कि शव डेढ़ से दो महीने पुराना लग रहा है।